फकुली में नवजात का शव आम के बगीचे में फेंका
प्रतिनिधि, कुढ़नी फकुली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुबह आम के बगीचे में एक नवजात का शव फेंका मिला. मामला तब सामने आया, जब एक जूता-चप्पल के डिब्बे को कुत्ता इधर-उधर कर रहा था. लोगों ने कौतूहलवश डिब्बे के समीप जाकर देखा तो नवजात का शव था. इसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी़ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे लोग नवजात के शव को लेकर तरह-तरह की चर्चा करते रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि मामले में कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है. यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.