प्रमुख भारतीय उपग्रह
प्रमुख भारतीय उपग्रह
चन्द्रयान
चन्द्रमा के लिए भारत का पहला मिशन ‘चन्द्रयान I’ है। जिसका प्रक्षेपण भारत ने 2008 में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (PSLV-C11) के जरिए सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र (SHAR) हरिकोटा से किया। अमेरिका, यूरोपीय संघ, रूस, जापान व चीन के बाद भारत छठा ऐसा देश है जिसने चन्द्रमा के लिए यान भेजा है।
मंगल मिशन
5 नवम्बर, 2013 को भारत ने मंगल ग्रह पर अन्वेषण कार्य के लिए अपना प्रथम अन्तर्ग्रहीय यान ‘मार्स ऑर्विटर मिशन’ (MOM), PSLV-C25 प्रक्षेपण यान द्वारा, सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपित किया। 25 दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करने के बाद 30 नवम्बर को इसे भू-केन्द्रिक कक्ष से निकालकर, सूर्य केन्द्रिक कक्षा में स्थापित किया गया। 300 दिनों तक सूर्य की प्रदक्षिणा करने बाद 24 सितम्बर, 2014 को इसे मंगल की कक्षा में स्थापित किया गया। यह यान अपने साथ 5 नीतिभार (वैज्ञानिक उपकरण) लेकर गया। यह मंगल पर भेजे गए अब तक के अभियानों में सबसे सस्ता सफल अभियान है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here