पुराना फोन चलेगा नए स्मार्टफोन की तरह, सेटिंग में करना होगा ये बदलाव, प्रोसेसिंग हो जाएगी सुपरफास्ट

हाइलाइट्स

फोन की स्टोरेज फुल होने से प्रोसेसिंग स्लो हो जाती है.
ज्यादा ऐप्स इंस्टॉल करने से भी प्रोसेसिंग होती है स्लो.
फोन की सेटिंग में बदलाव करके प्रोसेसिंग हो सकती है फास्ट.

नई दिल्ली. स्मार्टफोन जैसे-जैसे पुराना होता चला जाता है, उसमें दिक्कत आनी शुरू हो जाती है और एक समय ऐसा आता है, जब स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग काफी स्लो हो जाती है. इस वजह से स्मार्टफोन को यूज करने मजा नहीं आता है. ये दिक्कत कई बार स्मार्टफोन की स्टोरेज फुल होने की वजह से भी होती है. अगर आप ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

यहां हम आपके लिए पुराने एंड्रॉयड और iOS फोन को फास्ट करने की कुछ टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी लेकर आए हैं. इनको यूज करने से आपका स्मार्टफोन नए फोन की तरह ही रन करेगा और आपके स्मार्टफोन में स्टोरेज के लिए स्पेस भी बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में…

यह भी पढ़ें : बड़े काम का है AC का ड्राई मोड, ज्यादा नहीं, बस 5 ही फायदे जान लेंगे तो सदा इसी मोड पर चलाएंगे एयर कंडीशनर

कौन सा ऐप घेर रहा है ज्यादा स्पेस
आईफोन और एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाकर आप पता लगा सकते हैं. आपके फोन में कौन सा ऐप ज्यादा स्पेस ले रहा है. अगर कोई ऐसा ऐप आपके काम का नहीं है, तो इसको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : विस्फोटक रैम के साथ लॉन्च होंगे Oppo, Oneplus के स्मार्टफोन! Nubia के अलावा अभी तक कोई नहीं कर पाया ये कारनाम

आईफोन मे कैसे करें पता

  • इसके लिए सबसे पहले आईफोन की सेटिंग में जाएं.
  • अब, iPhone स्टोरेज विकल्प पर क्लिक करें और फिर लास्ट में ऐप्स लिस्ट पर जाएं.
  • यहां आपको ऐसी ऐप्स दिखाई देंगी, जो सबसे ज्यादा स्पेस घेर रहा हैं.
  • अब जो ऐप्स काम की नहीं हैं उन्हें डिलीट कर दें.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • Google Play Store ऐप पर जाएं और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
  • यहां मैनेज ऐप्स एंड डिवाइस पर क्लिक करें.
  • यहां आपको ऐप्स दिखाई देंगी, जो साइज के आधार पर लिस्ट होंगी.
  • इसके अलावा, आप उन ऐप्स को भी चेक कर सकते हैं, जो सबसे ज्यादा स्पेस इस्तेमाल कर रही हैं.
  • अगर काम की न हों, तो इन्हें डिलीट कर दें. इससे स्पेस खाली हो जाएगा.

Tags: 5G Smartphone, Smartphone, Tech news hindi, Tech News in hi, Tech News in hindi, Tech Tricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *