पीएम मोदी के पास न घर और न कार तो कितनी है संपत्ति?

PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी देश-दुनिया जानती है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उनके पास कुल कितनी संपत्ति है. हम आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास न तो अपना कोई घर है और न ही वाहन के नाम पर कोई कार है. उनके जीवन का पूरे का पूरा कारोबार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मिलने वाली सैलरी से ही चलता है. आइए, जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल कितनी संपत्ति है.

एसबीआई के खातों में 2.85 करोड़ रुपये डिपॉजिट

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 15 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक उनके पास कुल 52,920 रुपये थे, जिसमें से 28,000 रुपये उन्होंने चुनाव खर्च के तौर पर निकाल लिये थे. हालांकि, उनके बचत खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट को मिलकर कुल जमा रकम करीब 2.85 करोड़ रुपये की है. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की गांधीनगर शाखा में खोले गए खाते में 73,304 रुपये और संसदीय क्षेत्र बनारस के एसबीआई ब्रांच के खाते में 7000 रुपये डिपॉजिट थे.

एनएससी में 9.12 लाख रुपये का निवेश

चुनावी हलफनामे में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) में 9.12 लाख रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा, उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है, लेकिन सोने की चार अंगूठियां हैं. इनकी कीमत करीब 2,67,750 रुपये बताई गई थी. प्रधानमंत्री मोदी के पास न तो कोई घर है और न ही जमीन. उनके पास वाहन के नाम पर कोई कार भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें: FASTag पर मंडरा रहा खतरा, नितिन गडकरी का बड़ा प्लान

10 साल में 1.37 करोड़ बढ़ी पीएम मोदी संपत्ति

साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने हलफनामे में कुल 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया था. इसके 5 साल बाद साल 2019 में बनारस से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने के वक्त हलफनामे में उनकी संपत्ति 2.51 करोड़ रुपये बताई गई थी. इसके बाद 2024 में उनकी कुल संपत्ति बढ़कर करीब 3.02 करोड़ रुपये हो गई. इन 10 साल में उनकी संपत्ति में करीब 1.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें: EPFO के मेंबर कर्मचारी भी छाप सकते हैं धड़ाधड़ नोट, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 3 से 5 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *