पीएम नरेंद्र मोदी अगले माह आएंगे बिहार, चुनावी साल में दो एयरपोर्टों की देंगे सौगात

Narendra Modi: प्रधानमंत्री अप्रैल में बिहार आएंगे. उनसे बिहार आने का आग्रह किया गया है. पटना एयरपोर्ट का टर्मिलन भवन बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे.

Narendra Modi: पटना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. अगले महीने उनका कार्यक्रम बन रहा है. पिछले एक साल के दौरान प्रधानमंत्री का यह चौथा बिहार प्रवास होगा. इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री अप्रैल में बिहार आएंगे. उनसे बिहार आने का आग्रह किया गया है. पटना एयरपोर्ट का टर्मिलन भवन बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे. साथ ही बिहार दौरे में पीएम बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं.

पटना एयरपोर्ट की बढ़ेगी क्षमता

इसके अलावा राज्य की कई परियोजनाएं अंतिम चरण में है. उन परियोजनाओं का उद्घाटन भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार को इस बार अतिरिक्त आवास आवंटित किया गया है. इस योजना के लाभुकों को पीएम राशि हस्तांतरित कर सकते हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पटना से 30 लाख लोग सफर करते हैं. नया टर्मिनल बनने के बाद यहां से एक करोड़ लोग सफर करेंगे. बिहार में कई एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया है. सब पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट से यात्री दबाव घटेगा. इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय में तीन हजार यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. यहां 10 विमानों की पार्किंग होगा.

बिहटा में जिला प्रशासन ने सौंपी जमीन

बिहटा एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन ने 8.44 एकड़ और जमीन एयरपोर्ट प्रशासन को सौंप दी. इस प्रकार बिहटा एयरपोर्ट को जिला प्रशासन अब तक 134 एकड़ भूमि दे चुका है, जिनमें 19 एकड़ भूमि स्टेट हैंगर के लिए सुरक्षित रखी गई है. कलेक्ट्रेट में जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने आठ एकड़ भूमि के स्थानांतरण का पत्र वायुयान संगठन निदेशालय के प्रशाखा पदाधिकारी को सौंपा. जिला प्रशासन ने शुरुआती दौर में कुल 126 एकड़ भूमि एयरपोर्ट प्रशासन को दी थी. इनमें 19 एकड़ भूमि स्टेट हैंगर के लिए सुरक्षित रखा गया, जबकि शेष 107 एकड़ भूमि रनवे विस्तार के लिए दे दिया गया है.

डेढ़ साल में दी गयी करीब 134 एकड़ भूमि

एयरपोर्ट प्रशासन ने और भूमि की मांग की थी, जिससे सिविल इन्कलेव निर्माण होना है. जिला प्रशासन ने बिहटा एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम 17 अक्टूबर, 2023 से शुरू किया था. लगभग डेढ़ साल में करीब 134 एकड़ भूमि एयरपोर्ट प्रशासन को हस्तांतरित की गई है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूअर्जन पदाधिकारी रंजन चौधरी ने वायुयान संगठन निदेशालय हवाई अड्डा पटना के प्रशासी पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, एजीएम एलबी सिंह और भूमि सलाहकार अशोक कुमार सिन्हा ने स्थानांतरण पत्र लिया.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *