पांचवें दिन हड़ताल पर रहे सफाई कर्मी, कचरे से पटा शहर

नप सुलतानगंज के सफाईकर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन जारी रही. सफाई कर्मी गंगा घाट से प्रदर्शन करते नगर परिषद कार्यालय पहुंचे व जमकर नारेबाजी की. हड़ताली सफाई कर्मियों का नेतृत्व जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों की मांगों का नगर परिषद के अधिकारी व सफाई एजेंसी समुचित समाधान नहीं कर रहे हैं. सफाई कर्मियों की हड़ताल से पूरे शहर में गंदगी का अंबार लग गया है. अधिकारियों की लापरवाही व एजेंसी की मनमानी से सफाई कर्मियों की मांग नहीं मानी जा रही है. सफाई एजेंसी दबाव देकर काम करवाने का प्रयास कर रही है. बुधवार को नप ईओ कार्यालय में नहीं मिले. गुरुवार को हड़ताली सफाई कर्मी डीएम के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे. अगर तब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो नगर परिषद के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करेंगे. हड़ताल के चौथे दिन सफाई एजेंसी से वार्तालाप के बाद करीब 40 मजदूर काम पर लौटे थे, जिसकी हाजिरी बनायी गयी, लेकिन अन्य सफाई कर्मी विरोध करते हुए उन्हें काम करने से रोक दिया. अजीत कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों का पीएफ का मामला गंभीर है. सफाई कर्मियों की मांग जब तक पूरी नहीं की जायेगी हड़ताल व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष मंच बना कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा.

नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कहा कि सफाई कार्य बुधवार को दो घंटा तक चला, लेकिन किसी के दबाव में फिर बंद कर दिया गया. पीएफ को लेकर सफाई कर्मी अडिग हैं. उन्होंने कहा कि पीएफ का मामला बीते बोर्ड का है. एजेंसी का एकरारनामा भी शपथ ग्रहण के एक दिन पूर्व कराया गया था. हर हाल में गुरुवार से सफाई कार्य शुरू कर देने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है.

प्रखंडस्तरीय रवि महोत्सव आयोजित

प्रखंड के ई किसान भवन में प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया .उद्धघाटन प्रखंड प्रमुख रागिनी देवी, बीडीओ काजल कुमारी, पौधा संरक्षण निरीक्षक, भागलपुर, कृषि वैज्ञानिक डाॅ शंभु प्रसाद (सस्य विज्ञान), डाॅ रामानुज (कीट विज्ञान) और प्रखंड कृषि पदाधिकारी, गोपालपुर अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बिहार कृषि विश्वविद्यालयों के कृषि वैज्ञानिक ने रबी फसल में होने वाले तकनीकी परेशानियों और रबी फसल में लगने वाले कीट व्याधि रोगों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बीएओ ने कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी. मौके पर किसानों ने भी अपनी समस्याओं को रखा और कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों और पदाधिकारी ने उनकी समस्याओं का समाधान किया. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक राजेश कुमार रवि, बरुण कुमार, निरंजन चौधरी, बीटीएम-गौतम कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजेश कुमार, एटीएम रौशन झा, शोभा कुमारी, रजनीश कुमार, अमरेश यादव, निरोज कुमार, रमण कुमार, प्रभाष कुमार, अमजद अली, विभीषण कुमार, लेखापाल राकेश ठाकुर, कार्यपालक सहायक रंजन कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *