पहले दिन इस IPO को सुस्त रिस्पॉन्स, दांव लगाना सही या नहीं, एक्सपर्ट से जानिए

पहले दिन इस IPO को सुस्त रिस्पॉन्स, दांव लगाना सही या नहीं, एक्सपर्ट से जानिए

पहले दिन इस IPO को सुस्त रिस्पॉन्स, दांव लगाना सही या नहीं, एक्सपर्ट से जानिए

रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ओपन हो चुका है। बीते शुक्रवार को पहले दिन आईपीओ को सुस्त रिस्पॉन्स मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आईपीओ के तहत की गई 2,74,29,925 शेयरों की पेशकश पर 11,26,050 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। अब सवाल है कि क्या इस आईपीओ पर दांव लगाना सही है या नहीं। आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट: रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक रेडियंट कैश लॉजिस्टिक्स में लीडिंग कंपनी है। इसकी देश भर में मजबूत उपस्थिति, कई प्रमुख मार्की ग्राहकों के साथ मजबूत वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड जैसे फैक्टर भरोसा बढ़ाते हैं। इसलिए ब्रोकरेज हाउस ने इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ करने की सिफारिश की है। मतलब कि दांव लगाने की सलाह दी गई है।

आईपीओ की डिटेल: बता दें कि आईपीओ में 60 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा 33,125,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ से 388 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

आईपीओ के एंकर निवेशकों में सुंदरम अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, इमर्जिंग बिजनेस फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, बीसीएडी फंड, सोसाइटी जेनरेल, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज और यूटीआई एमएफ शामिल हैं।

source – livehindustan

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *