परिवहन, संचार एवं ब्यापार
परिवहन, संचार एवं ब्यापार
GEOGRAPHY [ भूगोल ]
[ 1 ] भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है—
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) कांडला
Answer ⇒ A |
[ 2 ] भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है?
(A) राजमार्ग संख्या 1
(B) राजमार्ग संख्या-7
(C) राजमार्ग संख्या-2
(D) राजमार्ग संख्या-8
Answer ⇒ B |
[ 3 ] कोकण रेलवे मार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरती है?
(A) हिमाद्रि
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) नीलगिरि पहाड़ियाँ
Answer ⇒ B |
[ 4 ] निम्नलिखित में से परिवहन का कौन-सा साधन वहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है?
(A) रेल परिवहन
(B) सड़क परिवहन
(C) पाइपलाइन
(D) जल परिवहन
Answer ⇒ C |
[ 5 ] परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौन-सा है?
(A) जलमार्ग
(B) वायुमार्ग
(C) रेलमार्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 6 ] पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुंबई सेंट्रल
(B) चेन्नई
(C) गोरखपुर
(D) हाजीपुर
Answer ⇒ D |
[ 7 ] बड़ी लाइन में रेलवे की पटरियों के बीच कितनी दूरी होती है?
(A) 2 मीटर
(B) 1.676 मीटर
(C) 1 मीटर
(D) 0.762 मीटर
Answer ⇒ B |
[ 8 ] भारत के किन शहरों में मेट्रो सेवा उपलब्ध है?
(A) दिल्ली और मुंबई
(B) दिल्ली और चेन्नई
(C) कोलाकाता और चेन्नई
(D) दिल्ली और कोलकाता
Answer ⇒ D |
[ 9 ] भारत में मोनो रेल सेवा कहाँ शुरू की गई है?
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) पटना
(D) मुंबई
Answer ⇒ D |
[ 10 ] मोनो रेल कितनी पटरी पर चलने वाली रेल है?
(A) 4
(B) 3
(C) 1
(D) 2
Answer ⇒ C |
[ 11 ] भारत में मोनो रेल सेवा कब प्रारंभ की गई?
(A) 26 जनवरी, 2014
(B) 30 जनवरी, 2014
(C) 2 फरवरी, 2014
(D) 5 फरवरी, 2014
Answer ⇒ C |
[ 12 ] भारत में रेलमार्ग का शुभारंभ कब किया गया था?
(A) 1853 ई०
(B) 1857 ई०
(C) 1863 ई०
(D) 1867 ई०
Answer ⇒ A |
[ 13 ] भारतीय रेलवे को प्रशासनिक सुविधा के दष्टिकोण से कितने क्षेत्रों (Zones) में बाँटा गया है?
(A) 14
(B) 16
(C) 18
(D) 20
Answer ⇒ B |
[ 14 ] रेलमार्गों की कुल लंबाई की दृष्टि से सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र (Zones) है।
(A) उत्तरी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) पर्वी क्षेत्र
(D) मध्य क्षेत्र
Answer ⇒ A |
[ 15 ] भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल निम्न में से किस प्रदेश में पाया जाता है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Answer ⇒ A |
[ 16 ] लंबाई के दृष्टिकोण से भारत का सबसे लंबा रेलवे जोन कौन है?
(A) पूर्व मध्य रेलवे
(B) उत्तर रेलवे
(C) पश्चिम रेलवे
(D) पूर्व रेलवे
Answer ⇒ B |
[ 17 ] निम्न में से कौन-सा राज्य हजीरा-विजयपर जगदीशपुर पाइपलाइन से नहीं जुड़ा है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्तरप्रदेश
Answer ⇒ B |
[ 18 ] इनमें से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंत: स्थानीय तथा अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है?
(A) चेन्नई
(B) पारादीप
(C) तूतीकोरिन
(D) विशाखापतनम
Answer ⇒ D |
[ 19 ] इनमें कौन व्यापारिक केन्द्र गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(A) कानपुर
(B) भागलपुर
(C) जवलपुर
(D) वाराणसी
Answer ⇒ C |
[ 20 ] निम्नलिखित में कौन नई आर्थिक नीति का अंग नहीं है?
(A) राष्ट्रीयकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) उदारीकरण
(D) निजीकरण
Answer ⇒ A |
[ 21 ] भारत में दूरदर्शन का रंगीन प्रसारण कब शुरू हुआ?
(A) 1985
(B) 1982
(C) 2001
(D) 1890
Answer ⇒ B |
[ 22 ] भारत में रेडियो का प्रसारण किस वर्ष हुआ था?
(A) 1930
(B) 1923
(C) 1935
(D) 1933
Answer ⇒ B |
[ 23 ] इसमें आर्थिक विकास का जीवन रेखा कौन है?
(A) परिवहन
(B) संचार
(C) व्यापार
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
[ 24 ] भारत की सबसे लंबी राष्ट्रीय जलमार्ग कौन है ?
(A) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-4
(B) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-3
(C) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2
(D) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1
Answer ⇒ D |
[ 25 ] निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक मुक्त व्यापार क्षेत्र है?
(A) कोचीन
(B) पारादीप
(C) तृतीकोरन
(D) कांडला
Answer ⇒ D |
[ 26 ] भारत में कितने आंतरिक जलमार्ग को राष्ट्राय जलमार्ग घोषित किया गया है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Answer ⇒ B |
[ 27 ] भारत में बड़े बंदरगाहों की संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 25
Answer ⇒ B |
[ 28 ] संदेश भेजने और प्राप्त करने का सबसे सुलभ और सुगम साधन क्या है?
(A) ई-मेल
(B) पत्र
(C) टेलीग्राम
(D) टेलीफोन
Answer ⇒ D |
[ 29 ] भारत में ‘स्पीड पोस्ट’ का शुभारंभ किस वर्ष किया गया?
(A) 1981
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1991
Answer ⇒ C |
[ 30 ] भारत के पूर्वी तट पर निम्न में से कौन-सा पत्तन अवस्थित नहीं है?
(A) चेन्नई
(B) पारादीप
(C) तूतीकोरन
(D) कोचीन
Answer ⇒ D |
[ 31 ] देश की कुल संडकों में किस सड़क का प्रतिशत सबसे ज्यादा है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग
(B) राज्य राजमार्ग
(C) जिला सड़क
(D) ग्रामीण सड़कें
Answer ⇒ D |
[ 32 ] पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Answer ⇒ B |
[ 33 ] निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है?
(A) पूरब-पश्चिम गलियारा
(B) एक्सप्रेस वे
(C) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग
(D) सीमान्त सड़के
Answer ⇒ C |
[ 34 ] किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को ‘इंडियन’ नाम दिया गया?
(A) 2006
(B) 2003
(C) 2008
(D) 2005
Answer ⇒ D |
[ 35 ] भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1986 ई०
(B) 1988 ई०
(C) 1985 ई०
(D) 1989 ई०
Answer ⇒ A |
[ 36 ] इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Answer ⇒ C |
[ 37 ] देश में कितने विशेष अर्थिक क्षेत्र विकसित है?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
Answer ⇒ D |
[ 38 ] फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) उडीसा
Answer ⇒ B |
[ 39 ] दिल्ली से कोलकाता तक की राष्ट्रीय राजमार्ग निम्नलिखित में से कौन है?
(A) NH-1
(B) NH-2
(C) NH-3
(D) NH-4
Answer ⇒ B |
[ 40 ] भारत के किस राज्य में सड़कों की लंबाई सबसे अधिक है?
(A) बिहार में
(B) तमिलनाडु में
(C) उत्तरप्रदेश में
(D) केरल में
Answer ⇒ C |
[ 41 ] भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का राजमार्ग है?
(A) मुंबई-पुणे राजमार्ग
(B) दिल्ली-कोलकता राजमार्ग
(C) पटना-कोलकाता राजमार्ग
(D) दिल्ली-मुंबई राजमार्ग
Answer ⇒ A |
[ 42 ] स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग इनमें किस शहर को नहीं जोड़ता है?
(A) दिल्ली
(B) गुवाहाटी
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
Answer ⇒ B |
[ 43 ] भारत में कुल राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या है।
(A) 525
(B) 228
(C) 1000
(D) 1000 से भी अधिक
Answer ⇒ B |