पटना में पूर्व डीआईजी के घर से लाखों की चोरी, शादी समारोह में गया था परिवार
Patna News: पटना में पूर्व डीआईजी स्व. विमलेंद्र कुमार सिन्हा के घर में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली है. बता दें कि चोर कैश, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान ले उड़े. पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के देव रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर-203 में चोरों ने सेंध लगाई है. इस मामले में विमलेंद्र कुमार सिन्हा के पुत्र ज्ञानेंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना को लेकर शनिवार को पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी
पूर्व डीआईजी के बेटे ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पूरा परिवार 9 दिसंबर को शादी समारोह में मधुबनी गया हुआ था. 10 दिसंबर की सुबह पड़ोसी साकेत कुमार ने इस घटना की जानकारी परिजनों ने दी. जिसके बाद उनके बेटे मधुबनी से पटना पहुंचे. घर में अंदर आए तो देखे कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. कैश और जेवरात गायब थे.
Also Read: सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ी कार्रवाई, पटना से दो और अभ्यर्थी गिरफ्तार…
पुलिस ने क्या कहा?
बता दें कि इस मामले में शनिवार को पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला. इस संबंध में DSP दिनेश पांडेय का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें