नौकरी बदली है? जानें कैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें अपना प्रोविडेंट फंड
Last Updated:
अगर आपने हाल ही में नौकरी बदली है और अपना प्रोविडेंट फंड (PF) ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो अब यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने PF को आसानी से ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं.

हाइलाइट्स
- EPFO ने PF ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन आसान बनाया.
- UAN एक्टिव और आधार, बैंक खाता से लिंक होना जरूरी.
- PF ट्रांसफर से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.
कैसे ट्रांसफर होता है PF?
EPFO ने अपने सदस्य पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सिस्टम के साथ PF ट्रांसफर प्रक्रिया को आसान बना दिया है. सदस्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव है और आधार, बैंक खाता और मोबाइल नंबर से लिंक है. UAN और पासवर्ड के साथ लॉगिन करने के बाद, उपयोगकर्ता ‘वन मेंबर-वन EPF अकाउंट’ सेवा के माध्यम से ट्रांसफर अनुरोध सबमिट कर सकते हैं. इस सिस्टम में यूजर्स को अपने व्यक्तिगत और रोजगार विवरणों की पुष्टि करनी होती है, क्लेम अटेस्टेशन के लिए एक नियोक्ता का चयन करना होता है और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के साथ प्रक्रिया को प्रमाणित करना होता है.
क्लेम स्टेटस चेक करें
EPFO अपने यूजर्स को क्लेम स्टेटस ट्रैक करने की सुविधा भी देता है. अगर ट्रांसफर ऑनलाइन प्रोसेस किया गया है तो फिजिकल फॉर्म 13 जमा करने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, अगर कई UANs या छूट प्राप्त संस्थानों में रोजगार शामिल है, तो ऑफलाइन मैन्युअल प्रक्रिया के साथ फॉर्म 13 की आवश्यकता हो सकती है. यह सुनिश्चित करता है कि सभी परिस्थितियों को कवर किया जा सके, जिससे कई जॉब हिस्ट्री के लिए लचीलापन रहे.
पीएफ निकालने की बजाय ट्रांसफर करने के फायदे
EPFO पीएफ आकउंट को हमेशा ट्रांसफर करने की वकालत करता है. ईपीएफओ के अनुसार, पीएफ राशि को निकालने के बजाय ट्रांसफर करने से सदस्य को कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है, जिससे पीएफ अकाउंट में राशि तेजी से बढ़ती है. ये तरीका न केवल रिटायरमेंट फंड बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि ये भी सुनिश्चित करता है कि कर्मचारी अपनी सर्विस हिस्ट्री से जुड़े वित्तीय लाभों को बनाए रखें.