नेट साइवर ब्रंट ने जीता ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर किसने किया कब्जा

Orange And Purple Cap: मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) के अर्धशतक के बाद अपनी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की.

Orange And Purple Cap: मुंबई इंडियंस की टीम ने दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीता, जबकि दिल्ली को लगातार तीसरी बार निराशा हाथ लगी. तीसरी बार दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंच कर हार गई. मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी के साथ-साथ ऑरेंज और पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया.

नेट साइवर-ब्रंट ने जीता ऑरेंज कैप

मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रही इंग्लैंड की खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट ने ऑरेंज कैप जीत लिया. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 5 अर्धशतकों की मदद से सबसे अधिक 493 रन बनाए. सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एलीस पेरी रहीं. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में कुल 372 रन बनाया. फाइनल मुकाबले में ब्रंट ने 30 रन भी बनाए और 3 विकेट भी चटकाए.

अमेलिया केर ने जीता पर्पल कैप

मुंबई इंडियंस की स्टार गेंदबाज अमेलिया केर ने पर्पल कैप अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाज अमेलिया केर ने 10 मैचों में 287 रन देकर कुल 18 विकेट चटकाए. जबकि दूसरे स्थान पर हेले मैथ्यूज रहीं. उन्होंने 10 मैचों में 307 रन देकर कुल 18 विकेट चटकाईं. दोनों के विकेट बराबर हैं, लेकिन औसत बेहतर होने की वजह से अमेलिया केर को पर्पल कैप दिया गया.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *