नवजात की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने की जांच

केतार. केतार आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नवजात की मौत के मामले में गढ़वा सिविल सर्जन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोग्य मंदिर पहुंचकर मामले की जांच की. इस दौरान जांच दल में शामिल मझिआंव चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ, डॉक्टर सुचित्रा ने आरोपी एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों से गहन पूछताछ की. तत्पश्चात पीड़िता के पति मंटू विश्वकर्मा से भी मौके पर पूछताछ कर बयान लिया. इस दौरान जांच दल में शामिल पदाधिकारीयों ने बताया कि जांच रिपोर्ट गढ़वा सिविल सर्जन को सौंप जायेगी. उल्लेखनीय है कि केतार निवासी मंटू विश्वकर्मा ने गढ़वा उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को आवेदन देकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत एएनएम पर अपनी पत्नी के प्रसव में लापरवाही बरतने एवं दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post नवजात की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने की जांच appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *