नरौली में जीविका भवन का उद्घाटन करेंगे सीएम, दीदियों से करेंगे संवाद

-प्रगति यात्रा के क्रम में 27 को मुशहरी के नरौली आयेंगे सीएम नीतीश कुमार-जीविका की ओर से की गयी तैयारी, सीएम से संवाद के लिए दीदियों का चयन

मुजफ्फरपुर.

सीएम नीतीश कुमार 27 को प्रगति यात्रा के दौरान मुशहरी के नरौली पंचायत पहुंचेंगे. यहां वे जीविका भवन का शुभारंभ करेंगे. इस भवन में हॉल, ऑफिस और शौचालय का निर्माण किया गया है. सीएम के उद्घाटन के बाद यह भवन जीविका के हवाले हो जाएगा. इसके बाद सीएम जीविका के समर्पण इकाई द्वारा बीज प्रसंस्करण इकाई को भी देखेंगे. इस पंचायत में जीविका द्वारा संचालित 100 दुकानों को सजाया जायेगा. इसे भ्रमण के क्रम में सीएम देखेंगे. इसके अलावा वे जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे. उनकी परेशानियां और सुझाव भी सुनेंगे. इसके लिए नरौली पंचायत की जीविका दीदियों ने तैयारी कर ली है. सीएम के आगमन को लेकर यहां जीविका दीदियों द्वारा संचालित सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गयी है.

जीविका के स्टॉल को देखेंगे सीएम

भ्रमण के क्रम में सीएम जीविका के स्टॉल को भी देखेंगे. इसके लिए जीविका की ओर से आठ स्टॉल लगाए जाएंगे. सभी स्टॉल पर सीएम को जानकारी देने के लिए जीविका दीदियों का चयन किया गया है. बकरी पालन के मॉडल के बारे में कृष्णा देवी, पूजा कुमारी, सोलर सिंचाई में अन्नू कुमारी, सुजनी और लहठी में गुड़़िया देवी, किरण चौधरी, पूनम देवी, अनीता देवी जानकारी देगी. वहीं विभा देवी, सैजुल खातून, कालू देवी, रिजवाना खातून और सीमा कुमारी अपने अनुभवों को साझा करेंगी.

रोजगार के अनुभवों को साझा करेंगी

मशरूम कलस्टर मॉडल के बारे में रीना देवी और मधु देवी बताएंगी. सतत जीविकोपार्जन किट और चेक वितरण के स्टॉल पर पूनम देवी, मुन्नी देवी, रूबी देवी और मंजू देवी बैंक ऋण के बारे में जानकारी देंगी और सैमुल खातून और राजकुमारी देवी बैंक ऋण की मदद से अपने रोजगार के अनुभवों को साझा करेंगी. नीरा के स्टॉल पर रेणु देवी जानकारी देंगी. रीता देवी और सुनीता दास अपने अनुभवों के बारे में बताएंगी. समर्पण के स्टॉल पर चंचला कुमारी जानकारी देंगी. वहीं बैग कलस्टर के स्टॉल पर चुनमुन कुमारी और रूपा कुमारी बैग के कारोबार के बारे में सीएम को बताएंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post नरौली में जीविका भवन का उद्घाटन करेंगे सीएम, दीदियों से करेंगे संवाद appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *