धड़ाम से गिरी OnePlus के बजट फोन की कीमत, आप भी उठा लें ऑफर्स का फायदा, मचने वाली है लूट!

Last Updated:

OnePlus Offer: अगर आप वनप्लस के फैन हैं और नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न पर खास डील लाइव हो गई है.

धड़ाम से गिरी OnePlus के बजट फोन की कीमत, आप भी उठा लें ऑफर्स का फायदा

सस्ते में लाएं फोन.

हाइलाइट्स

  • नॉर्ड CE4 Lite को ग्राहक 20,999 रुपये के बजाए 15,999 रुपये में खरीदें.
  • इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.
  • एक्सचेंज ऑफर के तहत भी अच्छा डिस्काउंट पाया जा सकता है.
एंड्रॉयड को पसंद करने वाले लोग वनप्लस के फोन को खरीदने की चाहत रखते हैं. लेकिन कई बार महंगे दाम के चलते लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं. मगर अमेज़न पर कुछ खास ऑफर के तहत वनप्लस के बजट फोन को और भी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. अमेज़न.इन पर प्राइम डे की कुछ डील का खुलासा हो गया है. पेज से मिली जानकारी के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड CE4 Lite को ग्राहक 20,999 रुपये के बजाए 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके साथ बैंक ऑफर भी जुड़ा हुआ है.

फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत भी अच्छा डिस्काउंट पाया जा सकता है. लेकिन उसके लिए आपको ये चेक करना होगा कि आपका फोन कितना पुराना है और उसकी एक्सचेंज वैल्यू क्या है. साथ ही आपको ये भा ध्यान रखना है कि ये ऑफर आपको अमेज़न की प्राइम डे सेल में मिलेगा, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई को होगी.

वनप्लस नॉर्ड CE4 Lite की सबसे खास बात इसकी 5500mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं इस फोन में और कौन सी खासियत है.

वनप्लस नोर्ड CE4 लाइट 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसका डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है.

वनप्लस का ये फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ आया है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 पर काम करता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा शामिल है जो OIS और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर सपोर्ट के साथ आता है. सेल्फी के लिए वनप्लस के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

पावर के लिए OnePlus के इस नए फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि ये फोन सिर्फ 52 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

धड़ाम से गिरी OnePlus के बजट फोन की कीमत, आप भी उठा लें ऑफर्स का फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *