दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों ने लगाया दम, कोल्हान व संताल में शिफ्ट हुई राजनीति
रांची. पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब झारखंड की पूरी राजनीति कोयलांचल और संताल परगना में शिफ्ट हो गयी है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने भी अब दूसरे चरण के प्रचार के लिए दम लगा दिया है. केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं. दिन में ये नेता प्रचार करते हैं और रात में रणनीति बनाते हैं.
एनडीए के स्टार प्रचारक कोयलांचल में जमे
मंगलवार को सारे स्टार प्रचारक कोयलांचल व संताल परगना में पहुंच गये. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धनबाद में दो सभाओं को संबोधित किया. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा गिरिडीह जिले में दो सभाओं को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंदरी, टुंडी और गिरिडीह में तीन सभाओं को संबोधित किया. वहीं, फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने भी धनबाद में सभा की. जबकि, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने रांची जिले के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित किया. खिजरी में दूसरे चरण में चुनाव है.
झामुमो के स्टार प्रचारकों ने कोयलांचल व संताल में की सभा
इधर, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोयलांचल के विभिन्न स्थानों पर पांच चुनावी सभाओं को संबोधित किया. दूसरी ओर विधायक कल्पना सोरेन ने संताल परगना और कोयलांचल में सभा की.
सोशल मीडिया का भी सहारा
पक्ष-विपक्ष की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. हेमंत सोरेन लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. वहीं, कल्पना सोरेन भी हर सभा के बाद सोशल मीडिया पर उसे शेयर करती हैं. इनके अलावा अन्य नेता भी प्रचार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है