ट्रेन में महिला यात्री का 15 लाख रुपये का बैग चोरी, संदिग्ध गिरफ्तार
कोलकाता की रहने वाली एक महिला 25 जनवरी को राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस के एसी टू-टियर कोच में सफर कर रही थी. यात्रा के दौरान आसनसोल और बर्दवान के बीच किसी अज्ञात चोर ने उसका लेडिज बैग चोरी कर लिया.
आसनसोल.
कोलकाता की रहने वाली एक महिला 25 जनवरी को राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस के एसी टू-टियर कोच में सफर कर रही थी. यात्रा के दौरान आसनसोल और बर्दवान के बीच किसी अज्ञात चोर ने उसका लेडिज बैग चोरी कर लिया. महिला के अनुसार, बैग में सोने के गहने और दो लाख रुपये नगद समेत कुल 15 लाख रुपये का सामान था. इस घटना के बाद महिला ने हावड़ा जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी.
रेलवे पुलिस ने शुरू की जांच
शिकायत के बाद पूर्व रेलवे मुख्यालय के आईजी और प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत दुर्गापुर जीआरपी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिये. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की गयी और पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाने लगी.
ट्रेन और स्टेशनों पर सक्रिय चोरों की पहचान
रेलवे सुरक्षा बल के अनुसार, ट्रेनों और स्टेशनों पर अलग-अलग तरह के चोर सक्रिय होते हैं. इनमें नशाखुरानी करने वाले, मोबाइल चोरी करने वाले, यात्रियों की जेब काटने वाले, अटैची उठाने वाले और लेडिज बैग चुराने वाले शामिल होते हैं. महिला यात्री का बैग चोरी करने वाले गिरोह की पड़ताल शुरू की गयी और पहले पकड़े गये अपराधियों का रिकार्ड खंगाला गया.
संदेह के घेरे में आया संदिग्ध व्यक्ति
कल सुबह चार बजे नयी दिल्ली-हावड़ा कालका मेल एक्सप्रेस से दुर्गापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर एक यात्री दो बैग लेकर उतरा. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को उस व्यक्ति पर संदेह हुआ. जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह बैग छोड़कर भागने लगा. हालांकि, सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया.
आरोपी ने की कई चोरियों की बात कबूल
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आदित्य मलिक के रूप में हुई, जो मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने कालका मेल एक्सप्रेस से तीन लेडिज बैग चुराए थे. इस मामले में सुरक्षा बलों को और संदेह हुआ, क्योंकि 25 जनवरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज में भी वही व्यक्ति दिखाई दिया था. इससे यह संभावना प्रबल हो गयी कि महिला यात्री का बैग चोरी करने में भी उसी का हाथ हो सकता है.
आगे की जांच जारी
पूछताछ के बाद आरोपी को अंडाल जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. अब उससे गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि वह 15 लाख रुपये की चोरी में शामिल था या नहीं. रेलवे पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है