ट्रंप ने छेड़ी टैरिफ जंग तो चीन के निर्यात में लग गया पंख, जिनपिंग गए वियतनाम

China Export: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ जंग छेड़ने के बाद चीन के निर्यात में मानो पंख लग गया. वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी महीने मार्च में उसका निर्यात सालाना आधार पर 12.4% बढ़ गया. वहीं, इसी अवधि में उसका आयात करीब 4.3% गिर गया. अमेरिका के चीन से आयातित वस्तुओं पर शुल्क में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस बीच, खबर यह भी है कि चीन के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार से वियतनाम की यात्रा पर निकल गए हैं.

जनवरी-मार्च तक 5.8% बढ़ा निर्यात

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन से निर्यात 2025 के पहले तीन (जनवरी-मार्च) महीनों में सालाना आधार पर में 5.8% बढ़ा, जबकि आयात में 7% की गिरावट आई. चीन का अमेरिका के साथ ट्रेड सरप्लस मार्च में 27.6 अरब डॉलर रहा, जबकि इसके निर्यात में 4.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. साल 2025 की पहली (जनवरी-मार्च) तिमाही में अमेरिका के साथ चीन का ट्रेड सरप्लस 76.6 अरब डॉलर रहा.

अमेरिका ने चीन पर लगाया 145% टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों में हाल ही में किए गए संशोधनों के अनुसार चीन को अमेरिका को किए जाने वाले अधिकतर निर्यातों पर 145% टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. निर्यात में सबसे अधिक बढ़ोतरी चीन के दक्षिण-पूर्वी एशिया में उसके पड़ोसी देशों से हुई, जहां मार्च में चीन से निर्यात में सालाना आधार में करीब 17% बढ़ोतरी हुई. अफ्रीका को निर्यात 11% से अधिक बढ़ा है. वियतनाम में पिछले महीने चीन का निर्यात सालाना आधार पर करीब 17% बढ़ा, जबकि इसके आयात में 2.7% की गिरावट आई.

अमेरिका के सामने घुटने नहीं टेकेगा चीन

सीमा शुल्क प्रशासन के प्रवक्ता ल्यू डालियांग ने कहा कि चीन जटिल और गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है, लेकिन वह घुटने नहीं टेकेगा. उन्होंने चीन के विविध निर्यात विकल्पों और विशाल घरेलू बाजार की ओर इशारा करते हुए यह बात कही. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि चीन लगातार 16 सालों से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आयातक रहा है, जिसने वैश्विक आयात में अपनी हिस्सेदारी करीब 8% से बढ़ाकर 10.5% कर ली है. उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान और भविष्य में चीन का आयात वृद्धि क्षेत्र बहुत बड़ा है और बड़ा चीनी बाजार हमेशा दुनिया के लिए एक बड़ा अवसर है.’’

इसे भी पढ़ें: Donald Trump Education: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े-लिखे हैं? ऐसा है ‘व्हाइट हाउस’ तक का सफर

वियतनाम दौरे पर निकले शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी शिनफिंग सोमवार से क्षेत्रीय दौरे के तहत वियतनाम की यात्रा पर निकल गए. इस दौरान वह मलेशिया और कंबोडिया भी जाएंगे. इससे उन्हें दूसरे एशियाई देशों के साथ व्यापार संबंधों को मजबूत करने का अवसर मिलेगा, जो संभावित रूप से भारी टैरिफ का सामना कर रहे हैं. शी जिनपिंग की यात्रा पहले से ही निर्धारित थी लेकिन अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के चलते यह महत्वपूर्ण हो गई है. हालांकि, पिछले हफ्ते अमेरिका ने इस फैसले को 90 दिन के लिए टाल दिया था.

इसे भी पढ़ें: ‘बंगाल के भीतर ही तो कर रहे पलायन,’ मुर्शिदाबाद के पीड़ितों पर ममता के मंत्री का चौंकाने वाला बयान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *