ट्रंप के टैरिफ से बाजार सतर्क, जानें कितना बढ़ा किसका शेयर

Market Matka: अमेरिका की ओर से टैरिफ पर भारत के साथ चल रही वार्ता के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए ऐलान के बाद निवेशकों के सतर्क रुख की वजह से मंगलवार 8 जुलाई, 2025 को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निवेशक रक्षात्मक रुख अख्तियार करते हुए समीक्षा करते रहे. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.32% या 270.01 अंक उछलकर 83,712.51 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 0.24% या 61.20 अंकों की बढ़त के साथ 25,522.50 अंक पर पहुंच गया.

बीएसई में टॉप गेनर शेयर

  • कोटक महिंद्रा बैंक: 3.61%
  • जोमैटो: 1.89 %
  • एशियन पेंट्स: 1.69 %
  • नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन: 1.64%
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड: 1.20%
  • अदाणी पोर्ट्स: 0.94%
  • भारतीय स्टेट बैंक: 0.72%
  • एचडीएफसी: 0.72%
  • इन्फोसिस: 0.69%
  • लार्सन एंड टुब्रो: 0.68 %
  • टेक महिंद्रा: 0.64%
  • टाटा मोटर्स: 0.64%
  • पावरग्रिड: 0.63 %
  • अल्ट्राटेक सीमेंट: 0.55 %
  • बजाज फिनसर्व: 0.54%
  • आईसीआईसीआई: 0.42%
  • बजाज फाइनेंस: 0.31%
  • आईटीसी: 0.22%

एनएसई के टॉप गेनर शेयर

  • कोटक महिंद्रा बैंक: 3.45%
  • जोमैटो: 1.97%
  • एशियन पेंट्स: 1.85%
  • नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन: 1.63%
  • ग्रासिम: 1.28%

इसे भी पढ़ें: बल्लेबाज का हाथ तोड़ने पर था आमादा, ICC ने दी इस तेज गेंदबाज को कड़ी सजा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, “भारतीय इक्विटी बाजार काफी हद तक सीमित रहा, क्योंकि निवेशक भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर निश्चित प्रगति की प्रतीक्षा कर रहे थे. हालांकि, संभावित सौदे को लेकर भावना सतर्क रूप से आशावादी बनी हुई है, लेकिन औपचारिक पुष्टि की कमी ने नई खरीद गतिविधि को रोक दिया है. इसके अलावा, प्रमुख व्यापारिक भागीदारों पर 25% टैरिफ लागू करने की समय सीमा बढ़ाने के अमेरिकी निर्णय ने निवेशकों को अधिक रक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया है.”

इसे भी पढ़ें: त्रिनिदाद को क्या बेचता और खरीदता है भारत, पीएम मोदी की यात्रा कितना होगा फायदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *