जापान में क्यों बैन हो रहे हैं Google Pixel फोन, ऐसी क्‍या बात हो गई; जानें

Last Updated:

जापान में Pixel 7 सीरीज को बैन कर द‍िया गया है. Google के ऑफ‍िश‍ियल जापान स्‍टोर से भी इस हैंडसेट को हटा द‍िया गया है. जान‍िये इसके पीछे क्‍या वजह है?

Google के Pixel हैंडसेट को जापान में कानूनी झटके का सामना करना पड़ रहा है. एक कानूनी पेंच के कारण जापान में फ‍िलहाल Pixel 7 सीरीज स्मार्टफोन्स पर रोक लगा दी गई है. ये रोक जापानी की एक अदालत ने लगाई है. ये फैसला तब आया जब अदालत ने पाया कि ये डिवाइस दक्षिण कोरियाई कंपनी Pantech के पेटेंट का उल्लंघन कर रहे हैं.

खास बात यह है कि ये पहली बार है जब एक जापानी अदालत ने एक मानक-आवश्यक पेटेंट (SEP) के कारण बिक्री पर रोक लगाई है, जिससे कंपनी के बाजार पर असर पड़ा है. आइये आपको बताते हैं क‍ि जापानी बाजार में Pixel 7 सीरीज पर प्रतिबंध लगाने का सटीक कारण क्‍या है?

रिपोर्ट के अनुसार, Google पर Pantech के पेटेंटेड “कंट्रोल सिग्नल मैपिंग” तकनीक का बिना अनुमति के उपयोग करने के कारण प्रतिबंध लगाया गया है. ये तकनीक यह नियंत्रित करती है कि स्मार्टफोन LTE नेटवर्क से कैसे कनेक्ट होते हैं. आमतौर पर, इन पेटेंट्स को उद्योग में इनोवेशन की पहुंच बनाए रखने के लिए FRAND (Fair, Reasonable, and Non-Discriminatory) शर्तों के तहत लाइसेंस किया जाता है. हालांकि, अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि Google ने इस पेटेंट का अनुचित तरीके से लाइसेंस किया था और कंपनी के दृष्टिकोण को “असत्य” भी कहा.

इस आदलती कार्रवाई के बाद कंपनी ने अपने आधिकारिक स्टोर्स से Pixel 7 सीरीज को हटा दिया है. वैसे मुसीबत बस यही खत्‍म नहीं होगी. Pixel 7 सीरीज के बाद Pantech ने ये संकेत दिया है कि वह अब Google के नए फोन, जिनमें Pixel 8 और Pixel 9 सीरीज को निशाना बना रहा है.

ध्यान देने वाली बात ये है क‍ि जापान Google के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है. रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2023 में यहां गूगल के हैंडसेट बिक्री में उछाल देखा गया है और तब से कंपनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. IDC की रिपोर्ट के अनुसार, जापान में साल-दर-साल 527% की विस्फोटक वृद्धि देखी गई, जो मुख्य रूप से Pixel 7 सीरीज और Pixel 7a की मजबूत बिक्री से प्रेरित थी.

इसके अलावा, CounterPoint Research ने बताया कि 2024 में Google ने कुल मोबाइल बाजार हिस्सेदारी में तीसरा स्थान हासिल किया, हालांकि पिछले साल बिक्री में थोड़ी गिरावट आई थी.

अब, जब Pixel 7 सीरीज जांच के दायरे में है और इसका असर Pixel 8 और लेटेस्‍ट Pixel 9 सीरीज पर भी पड़ सकता है, यह देखना दिलचस्प होगा कि Google अपनी बाजार हिस्सेदारी और टॉप 3 स्थान को कैसे बनाए रखता है.

hometech

जापान में क्यों बैन हो रहे हैं Google Pixel फोन, ऐसी क्‍या बात हो गई; जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *