जाग गया ‘मुंबईचा राजा’, रोहित और सूर्या के तूफान में उड़ा CSK, देखते रह गए धोनी और मैच ले उड़ा MI
MI vs CSK IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 38वां मुकाबला 20 अप्रैल 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया. लगातार खराब प्रदर्शन से गुजर रहे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और नाबाद 68 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 30 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके लगाए. उनका भरपूर साथ दिया सूर्यकुमार यादव ने. सूर्या ने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था, क्योंकि MI और CSK, दोनों ही पांच-पांच बार की चैंपियन टीमें, प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती थीं. CSK blown away by storm of Rohit Sharma and Suryakumar Yadav Dhoni kept watching and MI took match away
टॉस हारकर धोनी की टीम ने पहले बनाए 176 रन
CSK के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. CSK ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए. रचिन रविंद्र (5 रन) एक बार फिर नाकाम रहे. डेब्यू करने वाले 17 साल के आयुष म्हात्रे ने 15 गेंद पर 32 रनों की पारी खेल सभी को प्रभावित किया. शिवम दुबे (50 रन) ने मध्य ओवरों में उपयोगी योगदान दिया, लेकिन जसप्रीत बुमराह (2/25) की शानदार गेंदबाजी ने CSK को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. रवींद्र जडेजा ने भी आज अपना क्लास दिखाया और 53 रनों की पारी खेली. धोनी का बल्ला नहीं चला और वह 4 रन बनाकर आउट हो गए.
A perfect way to wrap a dominant victory and seal back-to-back home wins 💙@mipaltan sign off tonight by winning round 2⃣ against their arch rival 🥳
Scorecard ▶ https://t.co/v2k7Y5tg2Q#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/u2BDXfHpXJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
MI ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा शुरू किया और रोहित शर्मा (68* रन, 30 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (76* रन, 45 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के) की नाबाद शतकीय साझेदारी ने टीम को 15.4 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले में टीम को 62/1 के स्कोर तक पहुंचाया. विशेष रूप से मतीशा पथिराना (0/34), को रोहित और सूर्यकुमार के आक्रामक शॉट्स का कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने 20 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए.
जसप्रीत बुमराह का जलवा कायम
MI की जीत में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के अलावा जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी निर्णायक रही. CSK की ओर से रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने बल्ले से योगदान दिया, लेकिन उनकी गेंदबाजी इकाई MI के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रही. MS धोनी ने एक बार फिर विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बल्ले से उनका योगदान सीमित रहा. वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआती उछाल और स्पिनरों को मध्य ओवरों में हल्की मदद मिली. ड्यू की मौजूदगी ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी को आसान बनाया, जिसका MI ने पूरा फायदा उठाया. औसत स्कोर 180 के आसपास था, लेकिन MI ने इसे आसानी से हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें…
पसंदीदा मटन, पिज्जा की दी कुर्बानी, तब जाकर वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल के स्टार
पाकिस्तान की घोर बेइज्जती! PSL मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे फैंस देख रहे थे मोबाइल पर IPL, Video वायरल