छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी की चाकू मारकर हत्या
बेनीपुर. बहेड़ा थाना के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले युवक ने चाकू मारकर किशोरी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह किशोरी शौच के लिए निकली थी. इसी दौरान युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर युवक ने चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए परिजन उसे अस्पताल ले गये. इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची बहेड़ा पुलिस ने आरोपित युवक अमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी अपने ननिहाल में रहती थी. गुरुवार की सुबह वह शौच करने निकली, तो आरोपित युवक ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. लड़की ने विरोध किया, तो उसे चाकू से लहुलूहान कर दिया. परिजन इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये. चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने दरभंगा के एक निजी नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इससे पहले घटना कि सूचना मिलते ही एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, बहेड़ा थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी पुलिस बल के साथ ही मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंच गयी है. इधर, गुरुवार की देर शाम लड़की की मौत की सूचना मिलते ही शिवराम गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया. शुक्रवार की सुबह मृतका के परिजनों ने मुआवजा की मांग की. स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को समझा बुझायाकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आरोपित लड़का के परिजन घर छोड़कर फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मामी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है