छठ के बाद आसान होगा बिहार से दिल्ली तक का सफर, इन शहरों से चलेंगी लग्जरी बसें
Bihar News: बिहार से वापस दिल्ली लौटने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब बिहार से दिल्ली जाने के लिए लग्जरी बसों की सुविधा उपलब्ध होंगी। दरअसल, बिहार-यूपी के बीच चलने वाली ये बसें दिल्ली की सीमा गाजियाबाद तक जाएंगी। जल्द ही बिहार के चार शहरों पटना, बक्सर, किशनगंज और नालंदा से गाजियाबाद के लिए लग्जरी बसों का परिचालन शुरू होगा। बिहार पथ परिवहन निगम ने इसको लेकर एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है। इन चारों शहरों से रोजाना चार-चार बसों का परिचालन होगा। इस योजना में शहरों का चयन क्षेत्रीय जरूरतों को देखते हुए किया गया है।
पीपीपी मोड में होगा संचालन
इस योजना में सुदूर सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद के साथ साथ मगध का क्षेत्र भी शामिल है। सेंटर प्वाइंट के रूप में पटना को शामिल किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर क्षेत्र के लोगों के पास दिल्ली जाने का विकल्प मौजूद हो। गाजियाबाद के लिए बसों का परिचालन पीपीपी मोड में किया जाएगा। जबकि परिचालन समेत पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग बिहार पथ परिवहन निगम खुद करेगा। वहीं बसों के परिचालन के लिए पांच सालों का एकरारनामा किया जाएगा। हालांकि, यह अवधि कई अन्य शर्तों पर भी निर्भर करेगी। बता दें, ये बसे लेटेस्ट मॉडल की होंगी।
खुद को लगाई आग
इधर, गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 18 साल की होने पर एक लड़की अपने प्रेमी के घर उससे शादी करने पहुंच गई। वहां जब विवाद हो गया तो लड़की ने खुदकुशी करने के प्रयास में खुद को आग लगा ली। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। लड़की बुरी तरह झुलस गई। मगध मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है।