गया के कोंच में एक करोड़ की सड़क योजना में धांधली! ग्रामीणों ने इंजीनियर और अफसर पर लगाया गंभीर आरोप
Bihar News: गया जिले के कोंच बाजार में एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क और नाली योजना पर शनिवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. कार्य में अनियमितता और गुणवत्ता से समझौते का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों व व्यवसायियों ने जेके कंस्ट्रक्शन के मालिक जितेंद्र कुमार, विभागीय एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सहायक अभियंता का पुतला दहन किया.
ठेकेदार पर मनमानी का आरोप, इंजीनियरों से मिलीभगत की बात
स्थानीय निवासी मुरारी शर्मा, विनीत कुमार, नंदकिशोर अग्रवाल समेत अन्य प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ठेकेदार पहले सड़क बना कर राशि निकालना चाहता है, जबकि जनहित में पहले नाली निर्माण ज़रूरी है. लोगों का यह भी कहना है कि विभागीय अभियंताओं से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत स्पष्ट नजर आती है.
विधायक ने दिए थे सख्त निर्देश, फिर भी लापरवाही जारी
उल्लेखनीय है कि इस योजना का शिलान्यास खुद स्थानीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कुछ दिन पहले किया था. उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियर को स्पष्ट निर्देश दिया था कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए. लेकिन अब स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि इन निर्देशों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है.
वर्षा में जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं लोग
कोंच मोड़ पर हल्की बारिश में भी कीचड़ और जलजमाव की स्थिति बन जाती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए सड़क और नाली निर्माण योजना शुरू की गई थी. मगर निर्माण की शुरुआत से ही गड़बड़ियों ने इस बहुप्रतीक्षित योजना को संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है.
Also Read: खेत में धान रोपते दिखे तेज प्रताप यादव, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब वायरल