खुशखबरी! इतने बजे आज आएगी 20वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

PM Kisan Yojana 20th Installment: आज देशभर के 9.70 करोड़ से भी अधिक किसानों के लिए बड़ा दिन है. जून से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. उनके खाते में फाइनली 20वीं किस्त की राशि आने वाली है. पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से साल में 6000 रुपये की आर्थिक मदड पहुंचाई जाती है. 6000 रुपये किसानों के खाते में साल में 4 किस्त के रूप में दी जाती है. ऐसे में इस बार किसानों को 20वीं किस्त की राशि मिलने वाली है. अगर आप किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाते हैं तो यहां जानिए कितने बजे आएंगे पैसे और आप कैसे अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

कितने बजे आएगी किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त आज 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जारी करने वाले हैं. पीएम मोदी सुबह 11 बजे योजना की किस्त किसानों के खाते में DBT के जरिए भेजेंगे.

किन किसानों के अकाउंट में आयेगी 20वीं किस्त

योजना की 20वीं किस्त की राशि उन्हीं किसानों के खाते में भेजी जाएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके साथ ही जिनका भूमि सत्यापन हो चुका है और जिनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है. जिन किसानों ने ये सारे काम करवा लिए हैं, उनके खाते में आज 2000 हजार रुपये आ जाएंगे. हालांकि, जिन किसानों ने ये काम नहीं करवाएं हैं, उनकी किस्त अटक सकती है.

ऐसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में नाम

अगर आप अपना नाम बेनिफिशयरी लिस्ट में चेक करना चाहते हैं कि आपको किस्त की राशि मिलेगी या नहीं तो इस प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद “Farmer Corner” में जाएं.
  • यहां आपको “Beneficiary Status” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें.
  • फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुन लें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज कर दें.
  • इसके के बाद “Get Report” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • क्लिक करते ही आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें स्टेटस

अगर लाभार्थी सूची में आपका नाम है लेकिन फिर भी आपको पैसे नहीं मिले, तो इस प्रोसेस से आप जान सकते हैं कि आपको किस्त का भुगतान किया गया है या नहीं.

  • सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘लाभार्थी स्थिति’ (Beneficiary Status) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा. यहां अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा.
  • इसके बाद ‘Get Data’ बटन पर क्लिक कर दें.
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर लाभार्थी लिस्ट आ जाएगी.
  • यहां आपको पता चल जाएगा कि 19वीं किस्त आपको कब मिली थी और 20वीं किस्त का भुगतान आपको किया गया है या नहीं.

यह भी पढ़ें: Instagram पर किसी ने आपके नाम और फोटो से बना दी है फेक अकाउंट? जानिए इससे निपटने का कानूनी तरीका

यह भी पढ़ें: एक और डिजिटल अरेस्ट: डॉक्टर से ठग लिये 19 करोड़, जाल में ऐसे फंस जाते हैं शिकार

यह भी पढ़ें: AI के दम पर सरकार की साइबर ठगी से जंग, 1.36 करोड़ मोबाइल नंबर कर दिये ब्लॉक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *