कौन हैं सागर अदाणी? जानें इनके बारे में खास बातें

Adani News : अमेरिका के आरोप के बाद एक नाम की चर्चा जोरों पर हो रही है. वह नाम गौतम अदाणी के भतीजे सागर अदाणी का है. अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन के साथ भारत में एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ी कथित रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी मामले में सात लोगों का नाम है. इसमें सागर भी शामिल हैं. अधिकारियों ने दावा किया कि गौतम अदाणी साहित इन 7 लोगों ने इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए करीब 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी. अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज किया है.

सागर अदाणी कौन हैं?

सागर अदाणी, गौतम अदाणी के भाई राजेश अडानी के बेटे हैं. वह अदाणी ग्रुप के फाउंडर मेंबर में से एक हैं. सागर अडानी ग्रीन एनर्जी में कार्यकारी निदेशक हैं, जहां उनके पिता भी निदेशक के पद पर हैं. वे ब्राउन यूनिवर्सिटी, यूएसए से अर्थशास्त्र में डिग्री लेने के बाद 2015 में अदाणी ग्रुप में शामिल हुए. उनको अदाणी ग्रीन एनर्जी के सेलर और विंड एनर्जी पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने का क्रेडिट दिया जाता है.

Read Also : Adani News : केन्या ने अदाणी ग्रुप के साथ कौन से अहम सौदे रद्द किए? राष्ट्रपति विलियम रूटो ने दी जानकारी

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, सागर अदाणी ग्रुप के स्ट्रेटेजिक, फाइनेंशियल और स्ट्रेकटूअल डेवलपमेंट देखते हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सागर, गौतम अदाणी के कारोबार के चार संभावित उत्तराधिकारियों में से एक हैं. सागर के साथ उनके बेटे करण और जीत अदाणी के अलावा उनके चचेरे भाई प्रणव अदाणी भी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *