केंद्रीय गृहमंत्री ने किया संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर का अपमान : राजद

समस्तीपुर : कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर के पास राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की. संचालन जिला राजद प्रधान महासचिव विपिन सहनी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी पूरी तरह से असंवेदनशील है. यह बयान न केवल आंबेडकर के अनुयायियों के लिए अपमानजनक है, बल्कि यह पूरे देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. अमित शाह को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए और अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. अपने संबोधन के क्रम में राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय संसद में देश के संविधान के निर्माता महान शिल्पकर डॉ. बीआर आंबेडकर के प्रति अमर्यादित टिप्पणी किया, उसे देश की संविधान के मूल आत्मा को चोट पहुंचा है. राष्ट्रीय जनता दल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. इस टिप्पणी से देश के करोड़ दलित, आदिवासी, गरीब, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान हुआ है. मौके पर उजियारपुर संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, वरीय नेता प्रोफेसर राजेन्द्र भगत, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान, राजद अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, प्रवक्ता भिखारी लाल सिंह, प्रवक्ता संजय नायक, राजद दलित सेल के प्रदेश सचिव राजेन्द्र राम, वरीय नेता हरिश्चंद्र राय, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, मीडिया प्रभारी दीपक यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *