कितनी संपत्ति की मालकिन हैं कोकिलाबेन अंबानी? Kokilaben Ambani Net Worth
Kokilaben Ambani Net Worth : कोकिलाबेन अंबानी 91 साल की हैं. उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वह मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन) और अनिल अंबानी (रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन) की मां हैं. भारत के सबसे बड़े और अमीर अंबानी परिवार की मुखिया कोकिलाबेन हैं. 2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद मुकेश और अनिल के बीच मतभेद बढ़ गया. इसे कोकिलाबेन ने सुलझाया. उन्होंने रिलायंस की संपत्तियों का बंटवारा कराया, जिससे विवाद का समाधान हुआ और परिवार में शांति बहाल हुई.
कोकिलाबेन अंबानी के पास कितनी है संपत्ति? (Kokilaben Ambani’s net worth)
कोकिलाबेन अंबानी दिवंगत धीरूभाई अंबानी की पत्नी और मुकेश व अनिल अंबानी की मां हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹18,000 करोड़ आंकी जाती है. economictimes.indiatimes.com ने यह खबर प्रकाशित की है. कोकिलाबेन के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब 1.57 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का लगभग 0.24% है. यह उन्हें रिलायंस में सबसे ज्यादा शेयर रखने वाली अंबानी परिवार की सदस्य बनाता है. उनकी तुलना में मुकेश अंबानी के पास कंपनी की लगभग 0.12% हिस्सेदारी है.
सादगी पसंद हैं कोकिलाबेन (Kokilaben Ambani Life)
कोकिलाबेन अंबानी और धीरूभाई अंबानी के चार बच्चे हैं. मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर. कोकिलाबेन का जन्म 1934 में जामनगर गुजरात में हुआ था. उन्होंने भारत की आजादी से पहले के समय से लेकर आज के आधुनिक दौर तक का सफर देखा है. जामनगर अंबानी परिवार के लिए खास है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरी यहीं स्थापित की गई. हाल ही में, अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी जामनगर में हुई थी. कोकिलाबेन को सादगी से रहना पसंद है.
यह भी पढ़ें : Kokilaben Ambani: मुकेश अंबानी के घर का ये शख्स अचानक हुआ बीमार, हवाई मार्ग से लाया गया अस्पताल
कोकिलाबेन अंबानी ने धीरूभाई अंबानी से साल 1955 में शादी की थी. मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि धीरूभाई ने उन्हें अंग्रेज़ी सीखने के लिए प्रेरित किया, ताकि वह बड़े अधिकारियों और मेहमानों से आत्मविश्वास के साथ बात कर सकें, जबकि उनकी पढ़ाई गुजराती-मीडियम स्कूल में हुई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.