कपिल देव बोले- प्रेशर है तो मत खेलो, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

कपिल देव बोले- प्रेशर है तो मत खेलो, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

कपिल देव बोले- प्रेशर है तो मत खेलो, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

भारत में क्रिकेट के प्रति जुनून जगाने में महान ऑलराउंडर कपिल देव का बहुत बड़ा योगदान है. साल 1983 में जब भारत पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, तो देश में इसके बाद इस खेल के प्रति जुनून चरम पर पहुंच गया. लेकिन आज यही कपिल देव फैन्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल उन्होंने हाल ही में बयान दिया था कि खेल में दबाव जैसी कोई चीज नहीं होती. अगर आप में जुनून है तो फिर प्रेशर नहीं होना चाहिए.

हालांकि इन दिनों इस खेल में जिस स्तर पर प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, उससे दबाव की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता. क्रिकेटर के ऊपर यह दबाव हमेशा रहता है कि वह नेशनल टीम में अपनी जगह बरकरार रख पाए.

मौजूदा दौर के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली भी हाल ही में अपनी खराब फॉर्म के दौरान दवाब और डिप्रेशन को स्वीकार कर चुके हैं. हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव क्रिकेट में दवाब की बात से सहमत नहीं हैं.

हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया, जिसमें वह कह रहे हैं अगर आप में क्रिकेट को लेकर जुनून है तो फिर किसी भी तरह का प्रेशर होना ही नहीं चाहिए.

63 वर्षीय कपिल देव ने एक इवेंट में कहा, ‘आजकल मैं बहुत सुनता हूं टीवी पर. बहुत प्रेशर है. IPL खेलते हैं, बहुत दबाव है. मैं बस एक ही चीज कहता हूं. ‘मत खेलो.’ यह प्रेशर क्या होता है? अगर आपमें पैशन है, तो कोई दबाव नहीं होना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘ये प्रेशर या डिप्रेशन जैसे अमेरिकी शब्द आ जाते हैं. ये मुझे यह समझ नहीं आता. मैं किसान परिवार से आया हूं. हम तो मजे के लिए खेलते हैं और जहां मजा आता है, तो वहां दबाव नहीं हो सकता.’

अब कपिल देव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उनकी खिंचाई भी कर रहे हैं और उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. बता दें बीते कुछ सालों में कई क्रिकेटर मानसिक दबाव की बात कहकर क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले चुके हैं. इनमें ग्लेन मैक्सवेल, बेन स्टोक्स जैसे कद्दावर खिलाड़ी भी इस दबाव के चलते ब्रेक लेने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *