ई-केवाईसी नहीं, तो राशन डीलर के साथ मुखिया भी होंगे जिम्मेवार, अफसर ने दी चेतावनी Ration Card e-KYC online jharkhand mukhiya and ration dealer responsible

Ration Card e-KYC: मझिआंव (गढ़वा)-झारखंड के गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया को 12 घंटे के अंदर अपनी-अपनी पंचायत के डीलरों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वैसे राशन कार्डधारी जिनका अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है, उनका तत्काल ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा ई-केवाईसी नहीं करनेवाले डीलरों पर जिस तरह लापरवाही एवं आपराधिक मामला बनता है, उसी प्रकार मुखिया भी इसके जिम्मेवार माने जाएंगे.

11 हजार लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं-बीडीओ

बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने बताया कि डीलरों द्वारा अभी तक 11 हजार लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं किया गया है. इसे लापरवाही एवं आपराधिक कार्य माना जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी को पता है कि ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक ही है. बीडीओ ने मुखिया और पंचायत सचिव को डीलरों के साथ बैठक कर लाभुकों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

बीडीओ की कार्रवाई की चेतावनी

बीडीओ ने कहा कि पूर्व में भी अखबार के माध्यम से एवं लिखित निर्देश जारी कर अनिवार्य रूप से राशनकार्ड के छुटे हुए लाभुकों का ई-केवाईसी करने के बारे में जानकारी उपलब्ध करा दी गयी थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय तक यदि सभी लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं होता है, तो सभी जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: Ration Card e-KYC: सावधान! राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, लास्ट डेट से पहले घर बैठे चुटकी में ऐसे करें e-KYC

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *