इस फार्मा कंपनी के शेयरों में लगातार 3 दिन लगा अपर सर्किट, स्टॉक मार्केट में Ex-Dividend हुए शेयर
इस फार्मा कंपनी के शेयरों में लगातार 3 दिन लगा अपर सर्किट, स्टॉक मार्केट में Ex-Dividend हुए शेयर
फार्मा कंपनी पंचशील ऑर्गेनिक (Panchseel Oraganic) आज स्टॉक मार्केट में एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) के रूप में ट्रेड कर रही है। शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट (Upper circuit) लग गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को पंचशील ऑर्गेनिक शेयर बीएसई (BSE) में 299.95 रुपये पर ओपन हुए। लेकिन कुछ ही देर कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 307 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। बता दें, कंपनी ने अपर सर्किट का दायर 5 प्रतिशत ही रखा है।
कंपनी के योग्य निवेशकों को कितना मिलेगा डिविडेंड? (Panchseel Oraganic Record Date)
कंपनी स्टॉक मार्केट में अपने योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 0.80 रुपये का डिविडेंड देगी। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग में 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयरों पर 0.80 रुपये यानी 8 प्रतिशत के डिविडेंड की मंजूरी दी गई थी। बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने इसके लिए 5 दिसंबर 2022 का तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।” बता दें, आज पहले कंपनी 22 सितंबर को एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर चुकी है। तब कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 1 रुपये का डिविडेंड दिया गया था।
पंचशील के शेयरों में लगातार तीसरे दिन लगा अपर सर्किट
पचंशील ऑर्गेनिक के शेयरों में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। इससे पहले इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक में 1 दिसंबर और 2 दिसंबर को अपर सर्किट लगा था। पिछले 5 दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों में 16.93 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, एक महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर भरोसा जाताकर निवेश किया होगा वह इस तेजी के बावजूद 3.73 प्रतिशत के नुकसान में होगा।
पिछले 6 महीने की बात करें तो इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 48.42 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल ओवर आल कंपनी के शेयरों का भाव 123.35 प्रतिशत तक बढ़ा है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 425.55 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 97.95 रुपये है।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here