इन दो आईटी कंपनियों के मर्जर की प्रक्रिया शुरू होते ही शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव

इन दो आईटी कंपनियों के मर्जर की प्रक्रिया शुरू होते ही शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव

इन दो आईटी कंपनियों के मर्जर की प्रक्रिया शुरू होते ही शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव

L&T इंफोटेक और माइंडट्री (Mindtree) के मर्जर की प्रक्रिया 14 नवंबर से ही शुरू हो गई है। आईटी सेक्टर की इन दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद जो कंपनी बनेगी, वह मार्केट कैप के लिहाज से देश की 5वीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी होगी। इस खबर के बाद से इनके शेयरों में ट्रेडिंग बढ़ गई है। दोनों कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

सोमवार को राकेट बने माइंडट्री के शेयर आज 3785.60 रुपये पर खुले और इंट्रा डे के दौरान 3900 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए। चंद मिनट बाद ही यह स्टॉक 3741 रुपये के स्तर पर आ गया। 10 बजे के आसपास यह 3760 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

ऊंची उड़ान भरने के बाद गिरे

वहीं अगर एलएंडटी इन्फोटेक की बात करें तो यह स्टॉक भी आज शुरू में ऊंची उड़ान भरा, लेकिन जल्द ही धरातल पर आ गया। आज एल एंड टी इन्फोटक 5210 रुपये के स्तर पर खुला और दिन के हाई 5360 रुपये तक पहुंचा। थोड़ी देर बाद ही यह 5160.05 रुपये पर आ गया। 10 बजे के आसपास यह 5214.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अगर एलएंडटी इन्फोटेक के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिछले 5 दिनों में 6 फीसद से अधिक उछला है। वहीं, एक महीने में यह करीब 12 फीसद और पिछले छह महीने में 26 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, इस साल अब तक इसने 31 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 7588.80 रुपये और लो 3733.30 रुपये है।

माइंडट्री शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले पांच दिनों में माइंडट्री भी एलएंडटी इन्फोटेक की तरह ही 6 फीसद से अधिक तेज भागा है। जबकि, पिछले एक महीने में करीब 13 फीसद और छह महीने में 28 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। एलएंडटी इन्फोटेक की तरह माइंडट्री ने भी इस साल अबतक 28 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 5060 रुपये और लो 2649.20 रुपये है।

बता दें  L&T ग्रुप की IT कंपनियों के मर्जर का ऐलान इसी साल 6 मई को हुआ था। एलएंडटी इन्फोटेक और माइंडट्री में मर्जर देश के IT सेक्टर में यह अब तक के सबसे बड़े मर्जर में से एक है। L&T ग्रुप के चेयरमैन एएम नाइक ने कहा कि L&T लिमिटेड के पास अब L&T इंफोटेक में 68.73 फीसदी हिस्सेदारी होगी। माइंडट्री के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर पर एलएंडटी इन्फोटेक के 73 शेयर जारी होंगे। शेयर जारी होने के लिए रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर 2022 तय किया गया है।

source – hindustan

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *