इन 2 लाख वाहन मालिकों के RC पर मंडरा रहा सस्पेंड होने का खतरा, जल्द करा लें यह काम

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 2 लाख से अधिक गाड़ी मालिकों के आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. अब इनके उपर RC रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो जल्द से जल्द मोबाइल नंबर RC में अपडेट करा लें. पढ़ें पूरी खबर…

Muzaffarpur News: यदि अब तक आपने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो जल्द करा लें. क्योंकि एक अप्रैल के बाद जिन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा, उनका गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड करते हुए उनपर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. पटना में परिवहन विभाग के वरीय पदाधिकारी ने ट्रैफिक सुधार को लेकर हुई समीक्षा बैठक में यह निर्देश जारी किया है. साफ शब्दों में कहा गया कि जिन वाहन मालिकों का गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, वह जरूर करा लें. क्योंकि एक अप्रैल के बाद विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. 

रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर में 2.14 लाख रजिस्टर्ड वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. वहीं उत्तर बिहार के 11 जिलों की बात करें तो करीब 9.54 लाख रजिस्टर्ड गाड़ियों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. जबकि पूरे बिहार में करीब 24 लाख वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है.

मोबाइल नंबर अपडेट न होने से होती है कई समस्या

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से वाहन मालिकों को परेशानी होती है. जैसे चालान कटने पर सूचना नहीं मिलती, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (पीयूसी) नहीं बनवा सकते, पीयूसी व इंश्योरेंस फेल होने

की सूचना नहीं मिलती. विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न सेवाओं की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती. दुर्घटना होने की स्थिति में पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाती. आरसी को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी. 

डीटीओ ने क्या कहा?

इसको लेकर डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है. एक अप्रैल से पहले जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है वह जरूर करा लें, नहीं तो इसके बाद कड़ी कार्रवाई होगी. वाहन मालिकों की सुविधा के लिए विभागीय पोर्टल पर और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर क्यूआर कोड जारी किया गया, जिसके माध्यम से वह आसानी से खुद से मोबाइल नंबर अपने रजिस्ट्रेशन में अपडेट करा सकते हैं.

खुद से नंबर कर सकते हैं अपडेट 

वाहन रजिस्ट्रेशन के समय का लिंक्ड मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. विशेष जानकारी https://state. bihar.gov.in/transport/ पर जाकर how do I पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. वहीं एक क्यूआर कोड भी जेनरेट किया गया है जिससे वह यह काम कर सकते हैं.

ALSO READ: Lalu Yadav: “कुंभ फालतू है”, साध्वी निरंजन ज्योति ने लालू यादव के इस बयान पर किया पलटवार, बोलीं- ये शौचालय…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *