इतने सस्ते दाम में किसी में नहीं 45W चार्जिंग और 24GB RAM,आज पहली सेल में स्टॉक खत्म होना तय!

हाइलाइट्स

itel P55 और itel P55+ में 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है.
कैमरे के तौर पर फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है.
इस सीरीज़ के दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Itel ने पिछले हफ्ते अपने दो बजट फोन itel P55 और itel P55+ को लॉन्च किया है और आज इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत अमेज़न पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इन दोनों फोन की सबसे खास बात इनकी 24GB तक रैम, दमदार डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी है. ग्राहक itel P55 को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में और P55+ को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

फीचर्स की बात करें तो itel P55 और P55+ के फीचर्स एक दूसरे से काफी मिलते जुलते हैं. लेकिन डिज़ाइन में थोड़ा अंतर देखा जा सकता है. बता दें कि फोन के हाई वेरिएंट यानी कि P55+ में वेगन लेदर बैक पैनल मिलता है.

ये भी पढ़ें-चार्जिंग पर कब लगाना चाहिए फोन, 15%, 30% या 50% पर? सालों से मोबाइल चलाने वाले भी कर रहे हैं गलती

वहीं इसके बेस वेरिएंट itel P55+ को ग्लॉसी फिनिशिंग वाला रखा गया है. दोनों ही फोन में UNISOC T606 प्रोसेसर मौजूद है. हालांकि, P55 में 16GB वर्चुअल रैम और P55+ में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मौजूद मिलता है.

अमेज़न बैनर पर लिखा है कि itel P55 इस सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें 24GB रैम मिलेगी. ये दोनों फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करते हैं. स्टोरेज की बात करें तो P55 में 128GB स्टोरेज और P55+ में 256GB स्टोरेज मिलेगी.

itel P55 और itel P55+ में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. कैमरे के तौर पर फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

ये भी पढ़ें-फोन पर बात करते हुए भूलकर भी न करना ये 3 गलतियां, पता भी नहीं चलता और हैकर्स उड़ा देते हैं सारे पैसे

इस सीरीज़ के दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. अंतर इतना है कि P55+ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और P55 में 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है. सिक्योरिटी के इन दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

कितनी है कीमत
itel P55 की कीमत की बात करें तो 4GB (8GB वर्चुअल रैम) + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 8GB (16GB वर्चुअल रैम) + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. दूसरी तरफ itel P55+ की बात करें तो इसके सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. आज सेल में ग्राहक दोनों फोन पर डिस्काउंट पा सकते हैं.

Tags: Amazon, Mobile Phone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *