आपदा मित्र, होमगार्ड व अग्निशमन कर्मियों को दिया गया मॉक ड्रिल प्रशिक्षण

गोड्डा समाहरणालय के डीएमएफटी सभागार में उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम द्वारा गोड्डा जिला अंतर्गत क्षेत्र के आपदा मित्र, होमगार्ड व अग्निशमन कर्मियों को दो दिवसीय मॉक ड्रिल प्रशिक्षण दिया गया. पटना हेडक्वार्टर से आये एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार द्वारा आपदा मित्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से रेस्क्यू किये गये वीडियो को दिखाकर जानकारी दी गयी कि किस प्रकार प्राकृतिक आपदा की घटना में लोगों को किस प्रकार बचाया जा सकता है. बताया कि भूकंप की स्थिति में अपने आप को सुरक्षित कैसे किया जाता है. इसके अलावा भूकंप होने की स्थिति में सबसे पहले अगर घर या कार्यालय में हों, तो मजबूत किसी टेबल के नीचे जाकर अपने आप को कुछ हद तक सुरक्षित कर सकते हैं. इंस्पेक्टर रणधीर कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा में बचाव को लेकर कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी. मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी सहित आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *