आपके घर-ऑफिस में लगा है लैंडलाइन फोन, तो जल्‍द बदलने वाला है नंबर, ट्राई ने बना लिया पूरा प्‍लान

Last Updated:

Landline Number Update : दूरसंचार नियामक ट्राई ने लैंडलाइन नंबरों को लेकर नया सुझाव जारी किया है. नियामक ने कहा है कि दूरसंचार विभाग को लैंडलाइन नंबरों के लिए भी 10 अंकों वाली व्‍यवस्‍था शुरू करनी चाहिए.

आपके घर-ऑफिस में लगा है लैंडलाइन फोन, तो जल्‍द बदलने वाला है नंबर

लैंडलाइन फोन के नंबरों में बदलाव करने की तैयारी है.

नई दिल्‍ली. वैसे तो मोबाइल आने के बाद लैंडलाइन फोन का जमाना बीत रहा है, लेकिन आज भी कई घरों और ऑफिस में लैंडलाइन नंबरों का इस्‍तेमाल होता है. अगर आप भी ऐसे फिक्‍स्‍ड फोन का इस्‍तेमाल करते हैं तो यह जानकारी बहुत काम की है. दूरसंचार नियामक ट्राई ने सरकार को यह सुझाव दिया है कि फिक्स्ड लाइन उपयोगकर्ताओं को स्थानीय कॉल करने के लिए भी पूरे 10 अंक वाले नंबर को डायल करना होगा. इसका मतलब है कि आपके लैंडलाइन फोन का नंबर भी मोबाइल की तरह 10 अंकों का हो जाएगा.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अप्रयुक्त फोन नंबरों को मुक्त करने के लिए एसटीडी कोड प्रणाली समाप्त करने से संबंधित एक नई नंबरिंग प्रणाली की सिफारिश की है. नई नंबर प्रणाली एक दूरसंचार सर्किल या राज्य स्तर पर होगी. ट्राई ने न्यूनतम व्यवधान के साथ दूरसंचार पहचानकर्ता (टीआई) संसाधन या फोन नंबर बाधाओं को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए एसटीडी नंबर आधारित नंबरिंग योजना से फिक्स्ड-लाइन सेवाओं के लिए एलएसए (लाइसेंस-प्राप्त सेवा क्षेत्र) पर आधारित 10 अंकों वाली नंबरिंग योजना लाने की सिफारिश की है.

शून्‍य लगाकर डायल होगा नंबर
ट्राई ने दूरसंचार सर्किल या लाइसेंस सेवा क्षेत्र बनाने की बात भी कही है. दूरसंचार सर्किल या लाइसेंस-प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) का आशय आम तौर पर राज्य-स्तरीय क्षेत्र या बड़े महानगरीय क्षेत्र से है. ट्राई ने सरकार को भेजी सिफारिश में कहा है कि फिक्स्ड-लाइन सेवा ग्राहकों के लिए एलएसए-आधारित 10-अंकों वाली नंबरिंग योजना लागू करने के लिए उन्हें सभी फिक्स्ड-लाइन से फिक्स्ड-लाइन कॉल को पहले ‘शून्य’ लगाकर डायल करना होगा. उसके बाद एसडीसीए या एसटीडी कोड और फिर ग्राहक का नंबर लगाना होगा।

लोकल कॉल के लिए भी जीरो लगाएं
नियामक के मुताबिक, ‘कम दूरी वाले क्षेत्र (एसडीसीए) के भीतर भी स्थानीय कॉल लगाने के लिए ‘शून्य’ का उपयोग करके नंबर डायल किया जाना चाहिए, उसके बाद एसडीसीए कोड और ग्राहक का नंबर होगा.’ ट्राई ने यह भी कहा है कि ग्राहकों को जारी किए गए मौजूदा फोन नंबरों में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए. ट्राई ने दूरसंचार विभाग को नई नंबरिंग योजना लागू करने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को छह महीने का समय देने की बात कही है.

जल्‍द बंद किए जाएंगे इनएक्टिव नंबर
इस्तेमाल न होने से निष्क्रिय किए जा चुके नंबरों के उपयोग पर ट्राई ने कहा है कि दूरसंचार कंपनियां किसी भी मोबाइल या फिक्स्ड-लाइन कनेक्शन को तब तक निष्क्रिय नहीं करेंगी जब तक कि उस नंबर को 90 दिनों तक इस्तेमाल न किया जाए. उपयोग में न रहने के कारण निष्क्रिय रहने वाले सभी मोबाइल और फिक्स्ड-लाइन कनेक्शनों को 90 दिनों की अवधि बीतने के 365 दिन बाद अनिवार्य रूप से निष्क्रिय कर दिया जाना चाहिए. ट्राई ने इस चरण में नंबरिंग संसाधनों पर कोई अतिरिक्त शुल्क या वित्तीय हतोत्साहन की सिफारिश नहीं की है. नियामक ने एक बार फिर कहा है कि दूरसंचार विभाग को कॉलर का नाम प्रदर्शित करने वाली व्यवस्था तेजी से लागू करनी चाहिए.

homebusiness

आपके घर-ऑफिस में लगा है लैंडलाइन फोन, तो जल्‍द बदलने वाला है नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *