आज इन 7 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी, तेज हवा और ठनका गिरने का भी अलर्ट

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज बिहार के 7 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है. पटना, गयाजी, औरंगाबाद, जमुई, नवादा, रोहतास और कैमूर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार के जिलों में आज मौसम का हाल

मौसम विभाग की माने तो, इन सात जिलों के अलावा बाकी जगहों पर बादलों की आवाजाही होगी. इसके साथ ही बादल गरजने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसी स्थिति को देखते हुए बारिश के समय नदियों में नहाने, तैरने और नाव संचालन से बचने की सलाह दी गई है. दक्षिण बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है.

26 अगस्त तक एक्टिव रहेगा मानसून

जानकारी के मुताबिक, 22 से 26 अगस्त तक बिहार में मानसून एक्टिव रह सकता है. इस दौरान राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में भयंकर बारिश की संभावना जताई गई है. बुधवार को पटना सहित आस-पास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने से उमस की स्थिति बनी रही है. हालांकि, देर शाम झमाझम बारिश हुई. मंगलवार की रात पटना में 15.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. लेकिन, फिर भी उमस वाली गर्मी से लोग परेशान रहे. जबकि, पटना के संपतचक में सर्वाधिक बारिश 25.2 मिमी दर्ज हुई.

24 घंटे में इतनी हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश की बात करें तो, पटना जिले के फतुहा में 24.8 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 21.5 मिमी, कटिहार में 6 मिमी, मुंगेर के तारापुर में 13 मिमी, बांका के चंदन में 8.4 मिमी, दानापुर में 16.2 मिमी, बक्सर में 6.8 मिमी, बांका के बेलहर में 5.4 मिमी, बांका के कटोरिया में 11.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इन जिलों के साथ अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश देखने के लिए मिली.

Also Read: Bihar News: तिहाड़ जेल से छूटे कुख्यात अपराधी समेत तीन बांका में गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *