आगरा: सांसद ने क्यों कर दी पूरे शहर की दावत, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर


आगरा: सांसद ने क्यों कर दी पूरे शहर की दावत, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

आगरा: सांसद ने क्यों कर दी पूरे शहर की दावत, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

आगरा. उत्तर प्रदेश में आगरा जिले की फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद राज कुमार चाहर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. चर्चा में किसी बयान या राजनीति को लेकर नहीं बल्कि अपने बेटों की शादी को लेकर. आज यानी शनिवार 19 नवंबर 2022 को उनके दोनों बेटों का तिलक समारोह है. इस समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने पूरे आगरा की दावपत कर दी है. इसके लिए एक पूरे कॉलेज में दावत का इंतजाम किया गया है. अब लोग भी दावत खाने की तैयारी कर रहे है.

आगरा में फतेहपुर सीकरी से सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राज कुमार चाहर के दो बेटों की शादी है. अपने बेटों की शादी में यादगार और शानदार बनो के लिए उन्होंने बेतहरीन प्लान तैयार किया है. वे अपने बेटों की शादी में पूरे जिले को शरीक करना चाहते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने बेटों की शादी की खुशी में पूरे आगरा को दावतनामा भेजा है. 19 नवंबर 2022 को तिलक समारोह में उन्होंने पूरे आगरावासियों से शामिल होने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर तिलक समारोह का कार्ड पोस्ट कर सभी को चूल का न्यौता दिया है. यही नहीं इसके लिए गांव—गांव में लाउड स्पीकर से न्यौता दिया जा रहा है.

सांसद राजकुमार चाहर के दो बेटे शूरवीर और करमवीर की शादी होनी है. करमवीर की शादी 25 नवंबर को है तो वहीं 7 दिसंबर को शूरवीर की शादी है. दोनों की बारात दिल्ली जानी है लेकिन दोनों की सगाई का कार्यक्रम एक साथ 19 नवंबर को रखा गया है. इसके लिए पूरे आगरा को निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज कागारौल में होना है. इसकी तैयारियों में उनके संसदीय क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में जुटे हैं. कागारौल तो इस शादी में शरीक होने के लिए बेताब है.

source – upcitynews

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *