आइएमए, रानीगंज शाखा के डॉक्टरों ने किया अनशन

रानीगंज.

10 सूत्री मांगों के समर्थन में कोलकाता में जूनियर डॉक्टर पिछले 10 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं. मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा की ओर से भी प्रातः 8:00 बजे से लेकर रात सात बजे तक अनशन कर आंदोलनरत चिकित्सकों का समर्थन किया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा की अध्यक्ष डॉ चैताली बसु ने कहा कि 10 से ज्यादा दिन हो गये हैं, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर आमरण अनशन कर रहे हैं. उन्हीं डॉक्टर के समर्थन में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा की तरफ से भी 12 घंटे का प्रतीकात्मक अनशन किया गया है. आइएमए राज्य कमेटी के सदस्य डॉ एसके बासु ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हेडक्वार्टर से यह हिदायत दी गयी है कि डॉक्टरों के समर्थन में यह कार्यक्रम किया जाये. अनशन मंच पर डॉ एसके बासु, पियाली दास गुप्ता, डॉ एस माजी, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, सुरेश रजक, डॉ गौतम कुमार, समीरन दासगुप्ता सहित अन्य कई डॉक्टर उपस्थित थे. इमरजेंसी सर्विस के लिए कई डॉक्टर चले गये लेकिन अपना कार्य कर फिर अनशन में शामिल हो गये. उनका अनशन 12 घंटे तक जारी रहा. रानीगंज के चिकित्सक भी कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों के साथ हैं. राज्य की मुख्यमंत्री से आवेदन है कि वह आरजी कर की पीड़िता को न्याय दिलाने में तत्काल कदम उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *