अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ी

Interest Rate: फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए नीति में बदलाव की कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि महंगाई दर को नियंत्रित रखने के लिए स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी.

Interest Rate:अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने अपनी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में प्रमुख ब्याज दरों को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने का निर्णय लिया है. फेड ने दरों को 4.25% से 4.5% के दायरे में स्थिर रखा, जिससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में दरों में कटौती की संभावना कम है.

पॉवेल का बयान

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए नीति में बदलाव की कोई जल्दबाजी नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि महंगाई दर को नियंत्रित रखने के लिए स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी. पॉवेल ने संकेत दिया कि अर्थव्यवस्था को संतुलित बनाए रखने के लिए फेड सतर्क रुख अपनाएगा और किसी भी संभावित बदलाव से पहले व्यापक आकलन किया जाएगा.

2025 के लिए आर्थिक अनुमान

इस बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2025 के लिए आर्थिक विकास दर (GDP) के अनुमान को घटा दिया है और महंगाई में वृद्धि की संभावना जताई है. फेड ने यह भी कहा कि हाल ही में आर्थिक दृष्टिकोण में ‘अनिश्चितता’ बढ़ी है, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता देखी जा सकती है.

बाजार पर प्रभाव

फेड के इस निर्णय के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखी गई, जबकि बॉन्ड बाजार में नुकसान हुआ. वॉल स्ट्रीट में शुरूआती तेजी के बाद निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बन गया और बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

विशेषज्ञों का दृष्टिकोण

विशेषज्ञों का मानना है कि फेड के इस रुख का मकसद महंगाई को नियंत्रित करते हुए आर्थिक स्थिरता बनाए रखना है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों का असर भी देखा जा रहा है, जिससे उपभोक्ता भावना प्रभावित हो रही है.

Also Read: Sunita Williams Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सुनीता विलियम्स, भारत से है खास रिश्ता, 9 महीने बाद लौटीं धरती पर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *