अपराध की साजिश रचते तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
बिरौल. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. तीनों बिरौल रेलवे स्टेशन के पास किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इनके पास से लोडेड पिस्टल व मोबाइल बरामद की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट निवासी अजित झा, बहेड़ा थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी सुशील कुमार यादव व बिरौल थाना क्षेत्र के बैरमपुर निवासी इंद्रजीत राय के रुप में हुई हैं. थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया गांव स्थित रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध लोग एकत्रित हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर वहां छापेमारी की गयी. तीन लोगों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान इंद्रजीत राय के पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद की गयी. सुशील व अजित के पास से अलग-अलग मोबाइल फोन मिले. उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है