Xiaomi 15 Launch in India today know about specs and price in hindi – Xiaomi 15 Launch in India: भारत में आज लॉन्‍च हो रहा है शाओमी का दमदार फोन – Hindi news, tech news

Last Updated:

भारत में आज शाओमी अपनी Xiaomi 15 सीरीज लॉन्‍च कर रहा है. इसमें दो हैंडसेट हैं – Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra. आइये जानते हैं क‍ि दोनों में कौन से स्‍पेस‍िफ‍िकेशन देखने को म‍िल सकते हैं और दोनों की संभाव‍ित कीमत…और पढ़ें

Xiaomi 15 Launch in India: भारत में आज लॉन्‍च हो रहा है शाओमी का दमदार फोन

Xiaomi 15 series

हाइलाइट्स

  • Xiaomi 15 सीरीज भारत में आज लॉन्च हो रही है.
  • Xiaomi 15 Ultra की कीमत 1,36,100 रुपये हो सकती है.
  • Xiaomi 15 में 50MP का प्राइमरी कैमरा है.

Xiaomi 15 launch date : शाओमी स्‍मार्टफोन के फैंस के ल‍िए आज बड़ा द‍िन है. क्‍योंक‍ि कंपनी आज भारत में अपना Xiaomi 15 सीरीज लॉन्‍च कर रही है. Xiaomi 15 सीरीज को 2 मार्च को ग्‍लोबली लॉन्च कर द‍िया गया है और अब इसे आज 11 मार्च को भारत में लॉन्‍च क‍िया जा रहा है. इस सीरीज में में दो फोन शामिल हैं: Xiaomi 15 Ultra और Xiaomi 15. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये कंफर्म क‍िया है कि ये फोन भारत में भी लॉन्च होंगे और लॉन्च की तारीख 11 मार्च तय की गई है.

वैसे देखा जाए तो शाओमी ने Xiaomi 15 सीरीज को ग्‍लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्‍च कर द‍िया है, इसल‍िए ज्‍यादातर स्‍पेक्‍स के बारे में हमें पता है. इसके फीचर्स को देखने के बाद आपको वाओ वाली फील‍िंंग जरूर आएगी. आइये आपको इस सीरीज के दोनों हैंडसेट – Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra की भारत में कीमतों और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में बताते हैं.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *