Women Asia Cup 2022: सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में श्रीलंका, भारत से खिताबी मुकाबला
Women Asia Cup 2022: सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में श्रीलंका, भारत से खिताबी मुकाबला
बांग्लादेश में खेले जा रहे टी20 महिला एशिया कप में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 रन से मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब लंकाई टीम खिताबी मुकाबले में शनिवार को भारत के खिलाफ भिड़ेगी. इससे पहले इस साल यूएई में खेले गए पुरुष एशिया कप में श्रीलंका ने ही यह खिताब अपने नाम किया था. अब महिला टीम को भी वही आस है.
सिलहट में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. उसने हर्षिता मडावी (35) और अनुष्का संजवनी (26) की बदौलत 20 ओवर में 122 रन बनाए. पाकिस्तान की नशरा संधू ने सर्वाधिक 3 विकेट लेकर श्रीलंका को यहां बड़ा स्कोर खड़ा करने नही दिया.
123 रन के जवाब में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत भी की और उसके ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले 3 ओवरों में 31 रन जोड़ लिए. लेकिन यहां से श्रीलंका से अपने स्पिनरों को कमान दी और उन्होंने धीरे-धीरे मैच पर अपनी टीम का शिकंजा कसना शुरू कर दिया. हालांकि पाकिस्तान की कप्तान बिस्मा मारूफ एक छोर पर अंत तक डटी रहीं और उन्होंने 41 गेंदों में 4 चौकों की मदद से उपयोगी 42 रन जोड़े.
लेकिन जैसे ही 18वें ओवर में चौथे विकेट के रूप वह आउट हुईं श्रीलंका ने डॉट बॉल के सहारे विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया. अंतिम 2 ओवरों में उसे 13 रन की ही दरकार थी, जबकि उसके पास 6 विकेट बाकी थे. लेकिन श्रीलंका ने दो और बल्लेबाजों को आउट किया और पाकिस्तान की टीम को 121 के स्कोर पर रोक दिया. बिस्मा के अलावा
निदा डार (26) ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह रन आउट हो गईं.
लंकाई टीम की ओर से इरोका रनावीरा ने 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सुगंदिका कुमारी और कविशा दिलहारी ने भी 1-1 सफलता अपने नाम की. अब शनिवार को वह खिताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here