vivo x fold 5 vivo x200 fe set to launch in india today expected features revealed price in india- एक मुड़ने वाला तो दूसरा बजट रेंज का, आज आ रहे हैं Vivo के दो धाकड़ फोन, फीचर्स होंगे कमाल के!

वीवो आज (14 जुलाई) भारत में अपने दो नए प्रीमियम स्मार्टफोन- Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE को लॉन्च करने के लिए तैयार है. ये दोनों डिवाइस दोपहर 12 बजे एक ऑफिशियल इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे, जिसे आप Vivo के सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इस बार Vivo अपना एक फोल्डेबल फ्लैगशिप और एक कॉम्पैक्ट प्रीमियम फोन पेश करने जा रही है.

कंपनी के टीज़र से पता चला है कि ये दोनों फोन पहले चीन में लॉन्च हुए वर्ज़न के रिफ्रेश्ड मॉडल होंगे. यानी इनके फीचर्स और डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

Vivo X200 FE के संभावित फीचर्स…
इसमें 6.31 इंच का बड़ा और शानदार डिस्प्ले दिया जाएगा, और इसकी मोटाई 8mm से भी कम होगी, जिससे यह हाथ में पकड़ने में काफी स्लीक और प्रीमियम लगता है. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल 50MP ZEISS-ब्रांडेड कैमरे दिए जाएंगे. इसके साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिलेगा, जिससे आप बड़े फ्रेम में फोटो कैप्चर कर सकते हैं.
फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलेगी. साथ ही 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगा.

वीवो X200 FE में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर है, जो कि एक हाई-परफॉर्मेंस चिप है. इसमें UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी. सॉफ्टवेयर के तौर पर ये फोन Android 15 पर बेस्ड Vivo के FunTouch OS 15 पर चलेगा, जो यूजर को स्मूथ एक्सपीरियंस देता है.

ये भी पढ़ें-अमेज़न सेल में कई डील, लेकिन हर तरफ चर्चा में हैं ये दो ऑफर, सस्ता ऐसा कि खरीदने का मन बना रहे लोग

Vivo X Fold 5 के कैसे होंगे फीचर्स…
भारत में जल्द लॉन्च होने वाला ये प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन हाई-एंड फीचर्स और शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें मेन स्क्रीन 8.03-इंच की बड़ी 2K+ 8T LTPO AMOLED स्क्रीन, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ सकती है. वहीं कवर स्क्रीन 6.53-इंच की Full HD+ LTPO AMOLED होगी, जिसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है. इसे फोल्ड किए बिना भी पूरी तरह से एक स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा.

इसमें 16GB तक की LPDDR5x RAM और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है, जिससे ये हाई-परफॉर्मेंस और फास्ट डेटा एक्सेस के लिए तैयार रहेगा. ये डिवाइस भारत में Funtouch OS 15 के साथ आ सकता है, जो Android 15 पर बेस्ड होगा और यूजर को कस्टमाइज़ेशन के कई ऑप्शन देगा.

Vivo X Fold 5 में कैमरा और बैटरी को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, वो इसे एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन की कैटेगरी में काफी दमदार बनाती है. Vivo X Fold 5 में ZEISS ब्रांडिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. Vivo X Fold 5 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. चार्जिंग के लिए इसमें 80W वायर चार्जिंग सपोर्ट और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

फिलहाल कीमत को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन वीवो X Fold 5 फोल्डेबल होने की वजह से प्रीमियम रेंज में आएगा. वहीं Vivo X200 FE इसके सामने बजट कीमत में रहेगा.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *