vivo x fold 5 launched at a heavy price 1 5 lakh premium phone with 2 screens see look- एक नहीं, मिलती है दो-दो स्क्रीन, दोनों से हो सकता है काम, लुक लग्जरी मगर कीमत उड़ाएगी होश

वीवो ने भारत में अपना पहला फोल्ड होने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 लॉन्च कर दिया है. इसके साथ कंपनी ने Vivo X200 FE को भी पेश किया है. वीवो X Fold 5 एक बुक जैसे फोल्ड होने वाला फोन है. ये कहना गलत नहीं होगा कि Vivo X Fold 5 उन यूज़र्स के लिए है जो फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ हाई-एंड फीचर्स चाहते हैं. ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि ये अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है, जो खुलने पर सिर्फ 4.3mm मोटा है.

कीमत की बात करें तो फोन की कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है और इसे सिर्फ एक ही वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज में पेश किया गया है.  प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 30 जुलाई से शुरू होगी. ग्राहक इसे Flipkart, Amazon, Vivo की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Vivo X Fold 5 की खास बात इसका पतला डिज़ाइन, पावरफुल कैमरा और शानदार डिस्प्ले है. प्रीमियम फोल्डेबल फोन कैटेगरी में दमदार ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें 8.03 इंच की बड़ी फोल्डिंग स्क्रीन और 6.53 इंच की कवर स्क्रीन मिलती है. दोनों डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है. ये फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है.
कैमरे की बात करें तो इसमें तीन 50 मेगापिक्सल के कैमरे हैं, मेन कैमरा, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस जो 3x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है. दोनों स्क्रीन पर 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे भी मौजूद हैं, जिससे कहीं से भी सेल्फी या वीडियो कॉलिंग की जा सकती है.

दमदार बैटरी से है लैस
पावर के लिए इस फोल्डेबल फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा ये फोन Bluetooth 5.4, WiFi 5, और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसे पानी और धूल से बचाने के लिए IPX8, IPX9+ और IP5X जैसी रेटिंग दी गई है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *