UPI से लेकर EMI तक… 1 अगस्त से बदलने वाला है खर्चा-पैटर्न! जानिए कौन-कौन से नए नियम आपकी जेब को करेंगे हल्का
Rules Change: हर महीने की पहली तारीख को सरकार कई नियमों में बदलाव करती है. ऐसे में कल से अगस्त महीने की शुरुआत हो रही है और हर महीने की तरह अगस्त में भी कई नियमों को बदला जा रहा है. जिसका सीधा असर आम जनता की पॉकेट पर पड़ने वाला है. अगस्त महीने में भी कई तरह के फाइनेंशियल बदलाव किए गए हैं, जो आपके रोजमर्रा के खर्च से लेकर डिजिटल ट्रांजैक्शन पर असर डाल सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से….
यह भी पढ़ें: PhonePe, Paytm और GooglePay यूज करने वाले हो जाएं तैयार, 1 अगस्त से आ रहा है UPI का नया Rulebook!
बदल रहे UPI के नियम
1 अगस्त से UPI के नियमों में बदलाव किया जा रहा है. डिजिटल पेमेंट को और बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए NPCI ने UPI से जुड़े कई नए नियम लागू कर रही है. जिससे अब गूगल पे, फोनपे या पेटीएम यूजर्स अब दिनभर में ज्यादा से ज्यादा 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकते हैं. एक दिन में 25 बार ही अपना ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं. इसके अलावा AutoPay ट्रांजैक्शन अब सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक और फिर रात में 9.30 बजे के बाद ही प्रोसेस होंगे. इस नए नियम से UPI सिस्टम पर कम भार पड़ेगा और ट्रांजैक्शन फेल होने की समस्या भी कम होगी.
गैसे सिलेंडर के घटेंगे दाम?
हर महीने की तरह 1 अगस्त से भी घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के रसोई गैस के दाम बढ़ या घट सकते हैं. जुलाई में कमर्शियल LPG सिलेंडरों के दाम 60 रुपये कम हुए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में घरेलू LPG की कीमतों में कमी आएगी. हालांकि, कुछ महीनों से रसोई गैस सिलेंडरों के दाम लगातार बढ़ते-घटते रहे हैं. ऐसे में अगस्त में इससे आपकी जेब पर असर पड़ सकता है.
क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर होगा बंद
अगर आप SBI कार्ड यूजर हैं, तो आपके जेब पर अगस्त में असर पड़ने वाला है. क्योंकि, 11 अगस्त से SBI अपने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस को बंद कर रही है. SBI अपने ELITE और PRIME कार्ड होल्डर्स को 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का इंश्योरेंस UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक और पीएसबी के साथ मिलकर जारी करती थी. जिसे अब बैंक बंद करने वाली है.
RBI करेगा ब्याज दरों पर फैसला
RBI की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) 4 अगस्त से 6 अगस्त तक बैठक करने वाली है. इस बैठक में ब्याज दरों में बदलाव करने को लेकर फैसला किया जाएगा. जिसका सीधा असर आम जनता द्वारा भुगतान किए जा रहे लोन की EMI पर पड़ सकता है.
CNG और PNG के रेट में भी होगा बदलाव
1 अगस्त से CNG और PNG के दाम में बदलाव हो सकते हैं. 1 अप्रैल के बाद से इनके दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में अगस्त के महीने में इनमें बदलाव किए जा सकते हैं. अगर CNG और PNG के दाम बढ़ते हैं, तो इसका सीधा असर आपके आने-जाने और रसोई खर्च पर पड़ सकता है.
हवाई सफर हो सकता है महंगा
1 अगस्त से एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है. अगर इनकी कीमतें बढ़ती हैं, तो एयर टिकट्स महंगे हो सकते हैं. जिसका असर आपके पॉकेट पर पड़ सकता है.
अगस्त में बैंक हॉलिडे की लंबी लिस्ट
अगस्त 2025 में कई त्योहार और पर्व है. जिसमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और रविवार और शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं. ऐसे में इस महीने में बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे. इसलिए आप अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें ताकि बैंक बंद होने से आपके काम में रुकावट न आए.
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा है ये सरकारी स्कीम, 8 करोड़ भारतीयों की बनी पहली पसंद, ऐसे करें ऑनलाइन एनरोल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.