Upcoming Electric Cars In india: महिंद्रा, टाटा और मारुति की ये इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होते ही मचाएंगी धूम

Tata Punch EV

Upcoming Electric Cars In India

टाटा मोटर्स आने वाले समय में इंडियन मार्केट में कई इलेक्ट्रिक कारें (Car) लॉन्च करने वाली हैं, जो कि लुक-फीचर्स और रेंज स्पीड के मामले में धांसू होंगी. इनमें सबसे ज्यादा इंतजार पंच ईवी का है. पंच इलेक्ट्रिक को 10 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है

Tata Harrier EV

Tata Harrier EV

इसके बाद हैरियर ईवी और कर्व ईवी जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार भी लॉन्च की जाएगी. इन इलेक्ट्रिक कारों का लोगों को लंबे समय से इंतजार है.

Mahindra XUV.e8

Mahindra XUV.e8

महिंद्रा एंड महिंद्रा जोर-शोर से अपनी अगली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.e8 की टेस्टिंग कर रही है और माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है. महिंद्रा एक्सयूवी700 पर बेस्ड यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लुक और फीचर्स के साथ ही पावर और बैटरी रेंज के मामले में जबरदस्त होगी.

Maruti Suzuki EVX

Maruti Suzuki EVX

मारुति सुजुकी भी अगले साल तक अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स को सड़कों पर उतार सकती है. इस साल ऑटो एक्सपो में इसे शोकस किया गया था. मारुति सुजुकी ईवीएक्स जहां लुक और फीचर्स में भी धांसू होगी, वहीं इसकी रेंज और स्पीड भी अच्छी होगी.

Hyundai IONIQ

Hyundai IONIQ

हुंडई मोटर इंडिया आने वाले समय में अपनी एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 6 को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही कोना का भी फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च किया जाएगा.

Kia EV

Kia EV 9 Concept

किआ मोटर्स भी अपनी बिग साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 को अगले साल तक इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है. आने वाले समय में इन सभी अपकमिंग ईवी की डिटेल्स सामने आ जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *