Top 2 deals on amazon prime day sale buy new iphone and oneplus phone at cheap sasta price- अमेज़न सेल में कई डील, लेकिन हर तरफ चर्चा में हैं ये दो ऑफर, सस्ता ऐसा कि खरीदने का मन बना रहे लोग

Last Updated:

अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं या अपने पुराने डिवाइस को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए एक बेहतरीन मौका है.

अमेज़न सेल में कई डील, लेकिन हर तरफ चर्चा में हैं ये दो ऑफर, खूब है सस्ता

अमेज़न सेल में दो बेस्ट डील के बारे में जानें.

हाइलाइट्स

  • ऐपल iPhone 16e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है.
  • वनप्लस 13 में 6.82-इंच का 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है.
  • आईफोन 16e और वनप्लस 13 पर बड़ी डील मिल रही है.
अगर आप iPhone या OnePlus जैसे प्रीमियम फोन को कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो आज आपके लिए आखिरी दिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेज़न प्राइम डे सेल का आज आखिरी दिन है. वैसे तो सेल में एक से बढ़ कर डील दी जा रही हैं, और यहां कुछ ऐसे ऑफर भी हैं जिन्हें देख कर कोई भी शॉपिंग करने का मन बना लेगा.

लेकिन यहां दो ऐसी डील दी जा रही हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ी फायदा हो सकता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं ऐपल आईफोन 16e, आईफोन 15 और वनप्लस 13 पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

iPhone 16e की डील सबसे चर्चा में-
कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च हुआ ये ऐपल आईफोन 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन अमेज़न की प्राइम डे सेल में इस दमदार डिवाइस को मात्र 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि इस कीमत में बैंक ऑफर और फ्लैट डिस्काउंट दोनों जुड़ा हुआ है. यानी Apple के नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए अब आपको iPhone 17 का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
कैसे हैं iPhone 16e के फीचर्स…
ऐपल iPhone 16e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें एक नॉच है, और ये सेप फेशियल रिकग्निशन के लिए फेस आईडी सिस्टम के साथ आता है. इसमें iPhone SE सीरीज़ वाला म्यूट स्विच नहीं बल्कि एक एक्शन बटन मिलता है.

जो लोग एंड्रॉयड फैन हैं तो उन्हें पता होगा कि OnePlus 13 इस साल का नया प्रीमियम एंड्रॉयड फ्लैगशिप डिवाइस है. खास बात ये है कि इसे भी सेल में बढ़ियां डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस फोन की असल कीमत 69,999 रुपये है लेकिन सेल में इसपर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ अगर आप बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 5,000 का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल जाएगा और मिलेगी. इस तरह इसकी कीमत 59,999 रुपये हो जाती है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

अमेज़न सेल में कई डील, लेकिन हर तरफ चर्चा में हैं ये दो ऑफर, खूब है सस्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *