T20 World Cup: कपिल देव को नहीं लगता, सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया, बोले- सिर्फ 30 फीसदी चांस

T20 World Cup: कपिल देव को नहीं लगता, सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया, बोले- सिर्फ 30 फीसदी चांस

T20 World Cup: कपिल देव को नहीं लगता, सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया, बोले- सिर्फ 30 फीसदी चांस

अगर आप इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं तो कपिल देव (Kapil Dev) का यह बयान आपकी चिंता बढ़ा सकता है. 1983 में देश को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे तो इसकी सिर्फ 30 फीसदी संभावना ही नजर आती है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना पाए.

कपिल देव की गिनती दुनिया के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर्स में होती है और उन्होंने यहां भारतीय टीम में ऑलराउंडरों की कमी पर ही चिंता जताई. कपिल का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की कामयाबी इस बात पर निर्भर करती है कि टीम में आखिर कितने ऑलराउंडर (Allrounders in India) हैं.

कपिल देव मंगलवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में मौजूद थे और यहां उन्होंने कहा, ‘ऑलराउंडर्स किसी भी टीम का अहम हिस्सा होते हैं. वह टीम की ताकत होते हैं. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसा ऑलराउंडर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मैच में छठा गेंदबाज खिलाने की आजादी देता है. वह अच्छा बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर है. रविंद्र जड़ेजा भी टीम के लिए परफेक्ट ऑलराउंडर हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आपको टीम में ऐसे ऑलराउंडर्स के अलावा और क्या चाहिए जो आपको न सिर्फ वर्ल्ड कप बाकी इवेंट्स में भी मैच जितवा पाएं? हार्दिक पंड्या जैसे क्रिकेटर भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद रहे हैं.’ कपिल ने कहा कि हमारे दौर में टीम में कई ऑलराउंडर होते थे. हालांकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को लेकर वह बहुत ज्यादा आशांवित नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में, एक मैच जीतने वाली टीम अगला मैच हार सकती है… विश्व कप जीतने के चांस पर बात करना काफी मुश्किल है. सवाल यह है कि क्या यह टीम टॉप 4 में जगह बना सकती है? और मुझे इसी बात की चिंता है कि क्या भारतीय टीम टॉप 4 में जगह बना पाएगी. इसी बारे में बात होनी चाहिए. मेरी राय में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के सिर्फ 30 पर्सेंट चांस हैं.’

कपिल से जब पूछा गया कि हार्दिक पंड्या को अगला कपिल देव कहा जा रहा है तो पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कोई उन्हें फॉलो कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमारे दिनों में भी, हमारे आदर्श हुए थे, हम उन्हें फॉलो करते थे. युवा क्रिकेटर नए पैमाने तय कर रहे हैं यह अच्छी बात है. यह टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत है और मुझे लगता है कि हर किसी को नए पैमाने तय करने के लिए लगातार मेहनत करते रहना चाहिए.’

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *