Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आयी तेजी, सेंसेक्स 236 अंक चढ़ा, निफ्टी सुस्त, बैंकिंग इंडेक्स चढ़ा
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरूआत हुई है. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत यानी 236.28 अंक चढ़कर 71,308.77 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 0.093 प्रतिशत यानी 20 अंकों की मामूली तेजी के साथ 21,636.20 पर दिख रहा है.
-
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयर में 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि, 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
-
सेंसेक्स पर एनटीपीसी, आईसीआईसीआई, आईटीसी, रिलायंस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा और सन फॉर्मा के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए हैं.
-
बैंकिंग के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. बैंक निफ्टी के 12 में से 4 बैकों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टरों का क्या हाल है?
बाजार में उठा-पटक के बीच सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी इ़ंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.37% गिरा है. हिन्डाल्को के शेयर बाजार खुलने के साथ करीब 10 प्रतिशत तक गिर गए. वहीं पेटीएम के शेयरों में लगा लोअर सर्किट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रिजर्व बैंक के स्टेटमेंट का असर, आज भी बैंक के शेयर पर देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर हीरो मोटो, कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए हैं.
कैसा था कल का बाजार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 523 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,072.49 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स ने 70,922.57 का निचला स्तर भी छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 170.05 अंक यानी 0.78 प्रतिशत टूटकर 21,612.45 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी 50 के 34 शेयरों को गिरावट देखनी पड़ी. सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से गिरावट में रहीं.