Samsung के बड़े ऑफर का ऐलान, सिर्फ ये एक काम करने पर दे देगी है 8 करोड़ से ज्यादा

दिग्गज कंपनियां कई बार बाउंटी प्रोग्राम पेश करती है, जिसमें डिवाइस की खामियों का पता लगाने वाले को मोटा इनाम दिया जाता है. इसी बीच साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने बड़े इनाम का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने गैलेक्सी डिवाइस में पाए जाने वाले नॉक्स वॉल्ट में सेंध लगाने वाले को 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपये से ज्यादा) तक का बड़ा इनाम देने के लिए कहा है. इसके अलावा टीग्रिस ओएस (TEEGRIS OS) और रिच ओएस (Rich OS) जैसे प्लेटफार्म पर खामियां निकालने पर भी इनाम दिया जाएगा.

सैमसंग का ये बग बाउंटी ‘सैमसंग मोबाइल डिविजन इम्पॉर्टेंट सीनैरियो वर्नेबलिटी प्रोग्राम’ का हिस्सा है. सैमसंग की इस पहल का मकसद संभावित हमलों का पता लगाना है जो गैलेक्सी S  और Z सीरीज़ के स्मार्टफोन को प्रभावित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- होटल में सबसे पहले बाथरूम में रखी तौलिए और आईने के पीछे क्यों लगाना चाहिए हाथ, वजह जान लिया तो टलेगा खतरा!

इनाम का ऐलान करते हुए कंपनी ने बताया कि अगर कोई डेटा एक्सट्रैक्शन, डिवाइस को अनलॉक करना, आर्बिटरेरी ऐप्लिकेशन इंस्टॉलेशन या डिवाइस की सुरक्षा को बायपास करने जैसी चीजें कर लेता है तो उसे 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपये से ज्यादा) का रिवार्ड दिया जाएगा.

पूरी करनी होगी ये शर्तें…
अगर आप $1 मिलियन तक जीतना चाहते हैं, तो आपको सैमसंग नॉक्स वॉल्ट को बायपास करना होगा और एक रिपोर्ट जमा करनी होगी जो साबित करती है कि आपका प्रयास नो-क्लिक आर्बिटरेरी कोड था. सैमसंग पूरी राशि का भुगतान तभी करेगा जब रिपोर्ट दिए गए पॉइंट पर खरी उतरेगी.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

अच्छी रिपोर्ट बोनस क्राइटेरिया होना चाहिए. बताए गए पॉइंट के एक से ज्यादा टारगेट में खामी निकालना, सेंध कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस (गैलेक्सी S और Z सीरीज़) के लेटेस्ट सिक्योरिटी पर काम करना चाहिए. इसके अलावा सेंध विशेषाधिकारों के बिना किया जाना चाहिए.

सैमसंग अपने डिवाइस की सुरक्षा पर खास ध्यान देने के लिए जाना जाता है, और यही वजह है कि वह लगभग 6-7 सालों से इनाम दे रहा रहा है.

Tags: Mobile Phone, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *